Love Shayari in Hindi: जिंदगी में प्यार सबसे अहम चीज है. प्यार के बिना, लोग पैसे और प्रसिद्धि पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं, लेकिन इससे उन्हें सच्ची खुशी नहीं मिलेगी। जब कोई अकेला होता है, तो वे अक्सर चाहते हैं कि उनके पास कोई ऐसा हो जिससे वे प्यार करते हों और जो उन्हें भी प्यार करता हो। लेकिन हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं होता कि उसे उस तरह का प्यार मिल सके।
यदि आप किसी को कविता से प्रभावित करना चाहते हैं, तो आप इस लेख में अपनी प्रेमिका के लिए कुछ बेहतरीन प्रेम कविताएँ पा सकते हैं। जब तक आपको अपनी पसंद की कविता न मिल जाए, तब तक पूरी पोस्ट अवश्य पढ़ें।
Love Shayari
बिन तेरे मेरी हर ख़ुशी अधूरी है, फिर सोच मेरे लिए तू कितनी जरुरी है !
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं !
मुझे भेजा था रब ने दुनियां देखने को और मैं एक ही चहरे को तकता रह गया !
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है जब तुमसे दिल की बातें होती है !
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
जुबान लड़ाना मूर्खी का काम है तुम तो समझदार हो आओ नैन लड़ाए !
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
Love Shayari in Hindi
गिले भी हैं तुझसे शिकायतें भी हजार हैं फिर भी जाने क्यों मुझे तुझसे ही प्यार है !
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो गाल आपका हो और किस हमारा हो !
मुझे कबूल ये भी नही तुझे आइना देखे, तुझे बस मैं देखू, या फिर मेरा खुदा देखे !
जी चाहता हैं तुम से प्यारी सी बात हो हसीं चाँद तारे हो, लंबी सी रात हो !
सीने से लगाकर तुमसे बस इतना ही कहना है मुझे जिंदगी भर आपके ही साथ रहना है !
हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं !
Read Also: Love Quotes in Hindi
Love Shayari 2 Line
तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ, आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ !
जब तक असमान में सितारे रहेंगे, हम सिर्फ और सिर्फ तुम्हारे रहेंगे !
हर दिन तेरा दीदार हो फिर चाहे दुख हज़ार हो !
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है, हर सांस कहती है बस तेरी कमी है !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा, जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा !
अपना तो चाहतों में बस यही उसूल है, जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !
Read Also: Propose Shayari in Hindi
One Side Love Shayari
इश्क दोनों करते थे बस फर्क इतना था हमें उनसे इश्क़ था उन्हें किसी और से !
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है उसे हो या ना हो मुझे बेशुमार है !
वो पूछते है हमसे की क्या हुआ है कैसे बताये की उन्ही से इश्क़ हुआ है !
तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !
एक खता हम दिन-रात किया करते है उनकी इजाजत के बिना उन्हे याद किया करते है !
मिलने बिछड़ने की उल्फतों से परे होता है ये एकतरफा प्यार इसलिए ज्यादा खास होता है !
Read Also: Heart Touching Shayari in Hindi
Best Love Shayari
जब से तुम मेरे जिन्दगी में आयें हो, मोहब्बत बनकर मेरे रूह में समायें हो !
है इश्क तो फिर असर भी होगा, जितना है इधर उधर भी होगा !
तुम मेरे लिए मरहम की तरह हो, गले लगते ही सुकून मिल जाता है !
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं, कि तुझे दिल में रख कर भी मेरा दिल नहीं भरता !
दुनिया को ख़ुशी चाहिए, और मुझे हर ख़ुशी में तुम !
जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो, अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो !
Sad Love Shayari
खाकर ठोकर ज़माने की, फिर लौट आए मैखाने में मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में !
तुम पूछो और में बताऊ ऐसे तो हालात नहीं, एक जरा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नहीं !
ज़ख़्म ही देना था तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था मगर कमबख़्त तूने तो हर वार दिल पर ही किया !
चार दिन आंखो में नमी होगी मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी !
ना पूछो अब किस्सा उल्फ़त एक लम्बी कहानी है बस उनकी एक बात मानी है !
हंसती हूँ पर दिल में ग़म भरा है याद में तेरे दिल आज भी रो पड़ा हैं !
Read Also: Sher Shayari in Hindi
Romantic Love Shayari
तुझे देखने से मेरा चेहरा कुछ यूं खिल जाता है जैसे तेरे होने से मुझे सब कुछ मिल जाता है !
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं !
इश्क़ है या इबादत अब कुछ समझ नही आता एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नही जाता !
तेरा चेहरा कितना सुहाना लगता है तेरे आगे चाँद पुराना लगता है !
चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो गाल आपका हो और किस हमारा हो !
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
किसी महल की राजकुमारी लगती हो, तुम जब हस्ती हो तो सबसे प्यारी लगती हो !
ये कैसी ख्वाहिश है की मिटती ही नहीं, जी भर के तुझे देख लिया फिर भी नजर हटती नहीं !
हमेँ कँहा मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मुहब्बत बन गई !
जब दूर जाती हो तो पल-पल मरते है हम, तुम्हारी कसम तुमसे बहुत प्यार करते है हम !
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम बस एक तेरी आदत सी हो गयी है !
मोहब्बत की महफ़िलो में खुदगर्जी नही चलती कमबख्त मेरे दिल पर मेरी मर्ज़ी नही चलती !
Good Night Love Shayari
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे, रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे !
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है, हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है !
आज की रात हम भी आयेंगे आपके सपनों के साथ आप अब सो जाइये तभी तो होगी सपनों में मुलाक़ात !
चाँद तारे सब बकवास है, मेरे लिए तो आप खास है !
कहाँ हैं फासला दूर कहा है हम बोलों रोज़ एक ही चांद तो देखते हैं हम दोनों !
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ !
Punjabi Love Shayari
ਤੇਰੇ ਹਰ ਇਕ ਪਲ ਨੂੰ ਮੈ ਅਪਣਾ ਬਣਾ ਲਵਾਂ, ਸਾਰੀ ਉਮਰ ਆਪਣੀ ਤੇਰੇ ਨਾ ਲਵਾ ਦਵਾਂ !
ਹੇ ਬੰਦੇ, ਮੈਂ ਹਰ ਰੂਪ ਵਿਚ ਤੇਰਾ ਆਸਰਾ ਕਬੂਲ ਕਰਦਾ ਹਾਂ ਉਹ ਯਾਦਾਂ ਹੋਣ ਜਾਂ ਖੁਸ਼ਬੂ, ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਜਾਂ ਸ਼ੰਕੇ !
ਮਰਦੇ ਤਾਂ ਕਮਲੀਏ ਤੇਰੇ ਤੇ ਲੱਖਾਂ ਹੋਣਗੇ, ਪਰ ਅਸੀਂ ਤਾਂ ਤੇਰੇ ਨਾਲ ਜੀਣਾ ਚਹੁੰਦੇ ਹਾਂ !
ਜੇ ਮੈਂ ਤੈਨੂੰ ਮਿਲਾਂ ਤਾਂ ਰੱਬ ਮੇਰੇ ਨਾਲ ਨਾਰਾਜ਼ ਹੈ, ਉਹ ਕਹਿੰਦਾ ਹੁਣ ਤੁਸੀਂ ਕੁਝ ਨਾ ਮੰਗੋ !
ਜਿੱਤ ਲੈਂਦੀ ਸੀ ਦਿਲ ਗੱਲਾਂ ਚਾਰ करके, ਕਮਲਾ ਜਿਹਾ ਕਰ ਗਈ ਮੈਨੂੰ ਪਿਆਰ ਕਰਕੇ !
ਤੂੰ ਨਾਲ ਤੁਰਨ ਦੀ ਹਾਮੀ ਤਾਂ ਭਰਦਾ ਸੱਜਣਾ ਮੰਜ਼ਿਲ ਦੀ ਕੀ ਔਕਾਤ ਸੀ ਕੇ ਸਾਨੂੰ ਨਾ ਮਿਲਦੀ !
Love Shayari Gujarati
દરેક વખતે વાત ત્યાં આવી અટકે છે નામ તારું આવતા જ દિલ રાહ ભટકે છે !
મનપસંદ વ્યક્તિ સાથે થતી થોડી વાતચીત, આખો દિવસ ખુશ રહેવા માટે કાફી હોય છે !
મારાં નસીબ માં બીજું કંઈ હોય કે ના હોય પણ તારો સાથ મારે જીંદગીભર જોઈએ છે !
આખી રાત તારી જ વાતો કરતો રહ્યો ચાંદ પાસે ચાંદ પણ એવો બળ્યો કે સવારે સુરજ થઇ ગયો !
કરીએ પ્રિત અનોખી કે સાંજ પણ શરમાય, હું હોંઉ સૂરજ સામે ને પડછાયો તુજ માં દેખાય !
બીજું કંઈ નહિ બસ એટલું માંગુ છું હું તારી પાસે ભલે કંઈ પણ થાય જાય રહેજે બસ મારી સાથે !
Love Shayari in English
Aapki Khushi Ke Thikane Bohat Honge Lekin Meri Khushi Ka Thikana Sirf Tum Ho.
Wo Hasrate Dil Ki Ab Zuban Par Aane Lagi Tumne Dekha Aur Ye Zindagi Muskurane Lagi.
Yeh Kaisa Silsila Hai Tere Aur Mere Darmiyaan Faasle to Bahot Hain Magar Mohabbat Kam Nahi Hoti.
Lag Ja Gale Ki Phir Ye Haseen Raat Ho Na Ho Shayd Fir Es Janam Me Mulaaqaat Ho Na Ho.
Pehli Mulaqat Thi Aur Hum Dono Hi Bebas The Wo Zulfien Na Sambhal Sake Aur Hum Khud Ko.
Jo Mai Ruth Jau to Tum Mana Lena Kuch Na Kahna Bus Sine Se Lga Lena .