Smile Shayari in Hindi: हमारे आसपास के कई लोगों के पास अविश्वसनीय रूप से सुंदर मुस्कान है। जब हम उनकी मुस्कान देखते हैं, तो हम संतुष्ट हो जाते हैं और अस्थायी रूप से अपनी समस्याओं को भूल जाते हैं।
अगर आप किसी की मुस्कान की तारीफ करना चाहते हैं लेकिन आपके पास शब्द नहीं हैं। तो चिंता न करें, नीचे कुछ बेहतरीन हिंदी स्माइल शायरी हैं। इससे किसी की मुस्कुराहट पर उसकी तारीफ करना आसान हो जाता है।
Smile Shayari
रेगिस्तान में बरसात ला दे ऐसी है आपकी मुस्कान, क्या करें आप अभी भी है इस बात से अनजान !
जीने का बस यही अंदाज रखो जो तुम्हे ना समझे उसे हसकर नजर अंदाज करो !
कुछ लोग हद से ज्यादा मुस्कुराकर, अपने गमों को छुपाकर जीने का हुनर रखते हैं !
सारा जहां जीत लेता है, वो जो मुस्कुराना जानता है, दूसरों की गलतियों को भुलाकर अपनाना जनता है !
जैसे फूलों की खुशबू गुलाब को सजाती है, वैसे ही आपकी मुस्कान हर पल दिल को बहलाती है !
हंसने की इच्छा न हो तो भी हंसना पड़ता है जब कोई पूछे कैसे हो तो मजे में हूँ कहना पड़ता है !
Read Also: Funny Shayari in Hindi
Happy Life Smile Shayari
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं, कोई बैर रखे तुमसे किसी में दम नहीं !
जाने क्या ढूंढती है मेरी मुस्कराहट तुझ में जो तू हंसती है ये कम्बखत मेरे होंठो पे आ बैठती है !
ऐ ज़िन्दगी तू खेलती बहुत है खुशियो से, हम भी इरादे के पक्के है मुस्कुराना नहीं छोड़ेंगे !
खवाहिशें पूरी हो या हो अधूरी फेस पे मुश्कुराहट रखना है बेहद जरुरी !
तेरी मुस्कान पर जन्नत भी कुर्बान है, तुम मेरे साथ हो मुझे इसी बात का अभिमान है !
सजने संवरने की तुम्हे क्या जरूरत है क़यामत ढाने के लिए तो तुम्हारी मुस्कुराहट ही काफी है !
Read Also: Pyar Bhari Shayari in Hindi
Smile Shayari in Hindi
चहरे पर मुस्कान और दिल में खुशियाँ रखता हूँ, गरीब हूँ साहब पर ज़िन्दगी हंस के जीता हूँ !
जिंदगी का तो बस काम है सताना हम वो शख्स हैं जिनका काम है मुस्कुराना !
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो !
हार कर भी मुस्कुराना ही तेरी जीत है, बीते लम्हों को भूल जाना ही दुनिया की रीत है !
फेस में स्माइल और ज़िन्दगी में स्टाइल, की कमी नहीं होनी चाहिए !
मुस्कुराहट का हुनर भी लाजवाब है उनका एक बार हंसते हैं तो कयामत आ जाती है !
Read Also: Love Quotes Shayari in Hindi
Smile Shayari 2 Line
चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाकर रखना, सबसे हमेशा ऐसे ही अच्छा व्यवहार बनाकर रखना !
ना पैसा लगता है ना कोई खर्चा लगता है, मुसकुराया कीजिए बड़ा अच्छा लगता है !
ज़िन्दगी में सदा मुस्कुराते रहिये, दिल मिले न मैले हाथ मिलाते रहिये !
गमों को इतनी इजाजत कहां जनाब की वो मेरी मुस्कुराहट को छीन सके !
मौसम बदल जाते हैं तेरे मुस्कुराने पर, प्यारा-सा एहसास होता है तेरे आने पर !
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आंखो की नमी का मुझे तेरी होंठो की मुस्कराहट पसंद है !
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Fake Smile Shayari
ना खुशी है ना गम है ,बिना एहसासों वाला पल है मंच पर जोकर की तरह नाचने वाला शक्श बन गया हूं में झूठी मुस्कान के तले कहीं तो दब सा गया हूं मैं !
ऐसा नहीं है कि जिंदगी ने हमेशा गम ही दिए हैं, पर क्या है ना, हँसने के मौके ज़रा कम ही दिए हैं !
दिलों में बैर रखतें हों और रखतें चेहरों पर झूठी मुस्कान वाह! ख़ुदा तूने भी बनाए क्या इंसान !
मेरे होठों पे मुस्कुराहट है गरचे सीने में दाहा रखा हुआ !
हमारी मुस्कुराहट पर न जाना दिया तो क़ब्र पर भी जल रहा है !
धूप निकली है बारिश के बाद वो अभी रो के मुस्कुरा रहे हैं !
Read Also: Heart Touching Shayari in Hindi
Shayari on Smile in Hindi
तुम्हारे मुस्कान से ही शुरू हुई हमारी कहानी, मुस्कुराते रहना यूँही यही आखरी तमन्ना है हमारी !
अगर जिंदगी में खुश रहना है तो हर पल मुस्कुराते रहना है !
पानी की शीतलता की तरह मुस्कान है तेरी, देखकर इसे बूझ जाती है बेचैनी की प्यास मेरी !
आपकी मुस्कान में छुपा है प्यार का राज, ख़ुदा ने आपको दिया है ये ख़ास तोहफ़ा !
जनाब वजह यूँ तो कई है गम में डूब जाने की, पर हमने एक वजह चुनी है उसमे मुस्कुराने की !
होठों पर खामोशी दुआओं में तुझे याद रखूंगा तू लौट कर आए ना आए चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखूंगा !
Read Also: Heart-Touching Shayari in Hindi
Pyari Smile Shayari
तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है, जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !
सीख ली जिसने अदा गम में मुस्कुराने की, उसे क्या मिटाएगी गर्दिशे जमाने की !
दिल की गहराई में क्यों दर्द को छुपाए छोटी सी जिंदगी है चलो दिल से मुस्कुराए !
अपनी हसीन मुस्कान को यूं ही रहने देना, कभी इन आंखों से आंसूओं को बहने न देना !
तेरे मुस्कुराने का असर सेहत पे होता है और लोग पूछ लेते हैं दवा का नाम क्या है !
तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान !
Read Also: Love Shayari in Hindi
Shayari on Smile in English
A Smile Is the Key That Can Fit the Lock of Anybody’s Heart.
A Smile Is for Everyone. Not Just Who You Give It To.
A Smiling Face Is a Beautiful Face. A Smiling Heart Is a Happy Heart.
Smile Because Life's too Short to Frown.
Share Your Smile with the World. It’s a Symbol of Friendship and Peace.
You Walk Through Life Much Easier with a Smile on Your Face.
Keep Smiling and One Day Life Will Get Tired of Upsetting You.
Keep Smiling It Makes People Wonder What You’ve Been Up To.
Smile and Forgive Because It Is the Only Way to Live.
I Smile Because I Have No Idea What's Going On.