Papa Shayari in Hindi: नायकों की दुनिया में पिता से बड़ा कोई नहीं होता। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए हम पापा शायरी पेश करते हैं, जो उस पिता के व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि है जो अथक रूप से हमें सहारा देता है। रोज़मर्रा की ज़िंदगी की चुनौतियों से निपटने से लेकर हमारी गहरी इच्छाओं को पूरा करने तक, पिता हमारे अस्तित्व को आकार देने में एक अपरिहार्य भूमिका निभाते हैं। अगर आप अपने पिता को बहुत प्यार करते हैं, तो यह शायरी आपको ज़रूर पसंद आएगी।
हिंदी भाषा के क्षेत्र में पापा शायरी का बहुत महत्व है, जो पिता द्वारा दिए जाने वाले अटूट समर्थन और शक्ति का प्रतीक है। पिता के बिना जीवन एक मार्गदर्शक प्रकाश के बिना खतरनाक पानी में नौकायन करने के समान है। पिता जीवन में आने वाले बोझ और चुनौतियों को उठाते हैं, हमें नुकसान और विपत्ति से बचाते हैं। आइए हम अपने जीवन में पिता द्वारा निभाई जाने वाली अमूल्य भूमिका का सम्मान और सराहना करने के लिए एक पल लें और उनके प्रति अपना आभार व्यक्त करें। अपने पिता के साथ इस भावना को साझा करें और उन्हें बताएं कि आप उनके साथ होने पर कितना गर्व महसूस करते हैं।
Papa Shayari
परिस्थितियों से लड़ते रहते हैं पर कभी बताते नहीं दर्द तो पिता को भी होता है पर कभी जताते नहीं !
पिता के बिना जिंदगी वीरान है सफर तन्हा और राह सुनसान है वही मेरी जमीं वही आसमान है वही खुदा वही मेरा भगवान है !
कभी है धरती कभी आसमान है पिता मेरी आन है और मेरी शान है पिता !
पैसे हो या ना हो पिता को मना करते नहीं देखा है मैंने इस दुनिया में पिता से अमीर इंसान नहीं देखा है !
हाँ मां करती है बेहद प्यार बेशक पर पिता का प्यार कम थोड़े ही है हाँ मां से ही मिलती है ममता की छांव लेकिन पिता की बरगद सी छांव कम थोड़े ही है !
दिल के हर कोने में है आपके होने का आभास गालों पर आपके हाथों की वह थपकी दूर रहकर भी कराती है आपके पास होने का एहसास !
Read Also: Maa Shayari in Hindi
Papa Ke Liye Shayari
मेरी किस्मत का सबसे बड़ा हिस्सा हैं मेरे पापा सारी दुनिया से ऊपर हैं मेरे पापा !
कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !
बोझ कितना भी हो, कभी उफ नही करता कंधा बाप का है साहेब बड़ा मजबूत होता है !
बिना बताए मेरे मन की हर बात पढ़ लेते हैं मेरे पापा मेरी हर बात मान लेते हैं !
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं !
अज़ीज़-तर मुझे रखता है वो रग-ए-जाँ से ये बात सच है मिरा बाप कम नहीं माँ से !
पापा का नारियल जैसा व्यवहार है बाहर से सख्त अंदर से मुलायम आचार है उनकी डाट में छुपा रहता उनका प्यार है जो न चाहे अपने पिता को उसे धिक्कार है !
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Papa Shayari in Hindi
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनाकर !
मेरी रब से एक गुजारिश है छोटी सी लगानी एक सिफारिश है रहे जीवन भर खुश मेरे पापा बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है !
अंधेरी जिंदगी की राह दिखाने वाली मशाल हैं जीवन की परेशानियों से बचाने वाली ढाल हैं मेरे पापा मेरे लिए मिसाल हैं !
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है !
मुझ को छाँव में रखा और ख़ुद भी वो जलता रहा मैं ने देखा इक फ़रिश्ता बाप की परछाईं में !
अजीब भी वो है नसीब भी वो है दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी क्योंकि खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है !
Read Also: Shayari for Girls in Hindi
Beti Papa Ke Liye Shayari
इस दुनिया का हर रिश्ता स्वार्थ पर टिका है केवल बाप बेटी का रिश्ता ही प्यार पर टिका है !
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी पिता के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटी !
जब तकलीफों का तूफान उठता है पापा आप मुझे बहुत याद आते हो पापा आप मेरे वह अनोखे जादूगर हो जो तकलीफों को गायब कर जाते हो !
बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है क्योंकि इसी रिश्ते में सच्चे प्यार का एहसास होता है !
पिता को अपनी बेटी से सबसे अधिक प्यार है क्योंकि एक दूजे के दिल से जुड़े इनके तार हैं !
बाप बेटी का रिश्ता दुनिया में सबसे अटूट है क्योंकि इन दोनों के रिश्ते में न होता कोई स्वार्थ और न होता कोई झूठ है !
Read Also: Osho Quotes in Hindi
Beti Papa Shayari Image
चटनी के बिना समोसा अधूरा है उसी तरह पापा के बिना हर सपना अधूरा है !
भले ही मिल जाए मुझे दुनिया की सारी खुशियां पर पापा के प्यार के बिना बेकार है सारी खुशियां !
नहीं चाहिए कोई गाड़ी और नहीं चाहिए कोई फ्लैट बस पापा रहें सलामत, आप ही हैं लाइफ का एसेट !
हर पिता के लिए उसकी बेटी सबसे कीमती होती हैं क्योंकि पिता के लिए बेटी ही उसकी संपत्ति होती है !
मैं अपने पापा की गुड़िया रानी मैं हूं बड़ी दिल की अभिमानी मैं पापा की दिल की रानी मैं नहीं करती कभी मनमानी !
मेरे पापा ने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं बल्कि हमेशा मुझे एक परी की तरह पाला है !
Read Also: Desh Bhakti Shayari in Hindi
Maa Papa Shayari
जो हमें खुश रखने के लिए अपने सारे दुःख छुपाते है खुद भूखे रहते है पहले हमे खिलते है मत करना यारो अपमान कभी उस इन्सान का क्योकि धरती पर भगवान का साया माँ-बाप कहलाते है !
बाप ज़ीना है जो ले जाता है ऊँचाई तक माँ दुआ है जो सदा साया-फ़गन रहती है !
माँ बाप हर किसी की जगह ले सकते है लेकिन माँ बाप की जगह कोई नहीं ले सकता !
माँ की ममता से दुनिया महकती है पापा की छाव में ज़िंदगी सकती है !
दौलत भी मिलेगी तुम्हें और शोहरत भी मिलेगी माता पिता की सेवा करो तुम्हें जन्नत भी मिलेगी !
उसे ना जरुरत किसी पूजा ना किसी पाठ की जो हमेशा सेवा करता है अपने माँ और बाप की !
Read Also: Emotional Sad Shayari in Hindi
Miss You Papa Shayari
जिंदगी जीना आपने सिखाया हर मुसीबत में साथ निभाया आपके जाने के बाद मैंने खुद को अकेला पाया !
न जाने तुम कहां चले गए पापा इस दुनिया की भीड़ में मुझे अकेला कर गए पापा अब किस की शहजादी कहलाऊंगी तुम्हारे बिना न जाने कैसे जी पाऊंगी !
जब भी पापा की याद आती है मेरी आंखों में नमी आ जाती है उसके बाद हंसते हुए चेहरे पर एकदम से खामोशी छा जाती है !
बाबा आपकी बहुत याद आती है बस एक बार लौट आओ थक गया हूं बहुत, गोद में रखकर सिर को सहलाओ !
हर मंजिल अधूरी है आपके बिना ये जीवन अधूरा है आपके बिना आप थे तब सब आसान लगता था अब जीना भी मुश्किल है आपके बिना !
पिता की याद आती है अक्सर मुझे रुलाती है उनकी कुछ कहीं बातें चेहरे पर मुस्कान लाती हैं !
Read Also: Suvichar in Hindi
Mummy Papa Shayari
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !
केवल माँ-बाप का प्यार ही असली है बाकी तो दुनिया का सारा प्यार नकली है !
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है मेरी माता पिता की बदौलत है !
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी हैं दुनिया का सबसे मधुर संगीत तो मेरी माँ की लोरी हैं !
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
माँ-बाप के बिना मेरी दुनिया वीरान और कौरी है मेरे तो दिल का संगीत भी मेरी माँ की लौरी है !
Papa Par Shayari
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम सबसे बड़ी पहचान हो तुम अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए पूरा आसमान हो तुम !
मंजिल दूर और सफ़र बहुत है छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है मार डालती ये चुनौतियाँ कब की हमें लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !
खुदा के घर से एक फरिश्ता आया है धरती पर आकर जो पिता कहलाया है !
मेरी इज्जत मेरी शोहरत मेरा रुतबा मेरा मान हैं पिता मुझे हिम्मत देने वाला मेरा अभिमान है पिता !
एक मर्द की कामयाबी के पीछे उसके बूढ़े बाप की जवानी होती हैं !
जब तक पिता का रहता है साथ जिंदगी में नहीं पकड़ना पड़ता किसी का हाथ !
Miss U Papa Shayari
खुशनसीब होते है वो जिनके सर पर पिता का हाथ होता है हर ख्वाहिश पूरी हो जाती है जब पिता का साथ होता है !
मेरे पिता मेरे लिए मेरी शान थे इस दुनिया में मेरे वजूद की पहचान थे आज भी याद करता हूँ मैं उन्हें क्योंकि मेरे पिता दुनिया में सबसे महान थे !
अप हाथों की हरेक लकीर से इश्क है मुझे बाबा ने इन्हीं उंगलियों को थाम कर चलना जो सिखाया था !
आप ही मेरी जिंदगी का एक मात्र थे सहारा आपके दूर चले जाने से अब मुझको जिंदगी का एक पल भी नहीं गंवारा !
मेरे सपनों को उड़ान दिया मेरे शब्दों को जुबान दिया कभी न कोई गलत काम किया पापा ने सभी का सम्मान किया !
अब आपके साथ गुजरे लम्हों के सहारे जी रहे हैं आपके बिना पापा हर दिन हम गम के आंसू पी रहे हैं !