Welcome Shayari in Hindi: हमारे देश ही नही अपितु कही भी हो मेहमानो का स्वागत कई तरह से किया जाता है, लोगो के स्वागत करने का अपना – अपना अलग अंदाज होता है, कुछ लोग मेहमानो के आने की खुशी मे उनको मिठाई, चाय, काफी, भोजन आदि पकवान के साथ अतिथि का स्वागात करते है।
देवियो और सज्जनों, हमें आपके लिए हिंदी में कुछ बेहतरीन स्वागत शायरी पेश करते हुए खुशी हो रही है। ये सावधानी से तैयार की गई कविताएँ आपको अपने मेहमानों का शालीनता और आकर्षण के साथ गर्मजोशी से स्वागत करने की अनुमति देंगी।
Welcome Shayari in Hindi
सौ चाँद भी आ जाएँ तो महफ़िल में वो बात न रहेगी सिर्फ आपके आने से ही महफ़िल की रौनक बढ़ेगी !
स्वागत है यहां, हमें आपका ही था इंतजार आपके आने तक यह दिल था बेकरार !
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं !
जो दिल का हो ख़ूबसूरत ख़ुदा ऐसे लोग कम बनाये हैं जिन्हें ऐसा बनाया है आज वो हमारी महफ़िल में आये हैं !
हम जिन्हें बुलाते हैं वो बेहद खास होते हैं स्वागत है उनका जो हरदम दिल के पास रहते हैं !
हमारी महफिल में दिल वाले ही ही आते हैं यहां पर स्वागत में फूल बिछाए जाते हैं !
गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौ-बहार चले चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले !
सौ चांद भी चमकेंगे तो क्या बात बनेगी तुम आए तो इस रात की औक़ात बनेगी !
Read Also: Birthday Shayari in Hindi
Welcome Shayari in Hindi for Anchoring
मिलेगी परिंदों को मंजिल ये उनके पर बोलते हैं रहते हैं कुछ लोग खामोश लेकिन उनके हुनर बोलते हैं !
मंजिल उनिको मिलती ही जिनके सपनो मैँ जान होती है पंखो से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है !
खुशबू बनकर गुलों से उड़ा करते हैं धुआं बनकर पर्वतों से उड़ा करते हैं ये कैंचियाँ खाक हमें उड़ने से रोकेगी हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं !
शाम सूरज को ढलना सिखाती है शमा परवाने को जलना सिखाती हैं गिरने वालो को होती है तकलीफ पर ठोकर ही इंसान को चलना सिखाती !
हार को जीत की इक दुआ मिल गई तप्त मौसम में ठंडी हवा मिल गई आप आये श्रीमान जी यूँ लगा जैसे तकलीफों को कुछ दवा मिल गई !
हसरतों से हम आपकी राह सजातें है सपनों की दौलत हम आप पर लुटातें है ना कोई फूल है आज हमारे दामन में आपके आने पर हम पलकें बिछातें हैं !
सुनकर कर दे अनसुना ऐसी इनकी आवाज नहीं मिलकर भूल जाए कोई ऐसे इनके अल्फाज नहीं किसी महफ़िल में छुप जाए ऐसे इनके अंदाज नहीं सूरज से दमकते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं !
मुहब्बत के लिए कुछ ख़ास दिल मख़सूस होते है कि नग़में वफ़ा के हर साज़ पर गा नहीं सकते आपका मिज़ाज़ आपके अंदाज़ इतने अज़ीज़ है हमें ज़िंदग़ी में कभी आपको बुला नहीं सकते !
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Welcome Shayari for Guest in Hindi
ये कौन आया, रौशन हो गयी महफ़िल किसके नाम से मेरे घर में जैसे सूरज निकला है शाम से !
रोशन हो गई ये जगह आपके आने से यूं ही आते रहना किसी बहाने से आपका स्वागत है हमारे घर में हमें आपका इंतजार था जमाने से !
फितरत बन चुकी है दिल-ए-बेकरार की अब तो आदत सी हो गई हैआपके इंतजार की !
देर लगी आने में तुमको, शुक्र है फिर भी आए तो आस ने दिल का साथ न छोड़ा, वैसे हम घबराए तो !
अजीज के इन्तजार में ही पलके बिछाते हैं महफ़िलो की रौनक खास लोग ही बढ़ाते हैं !
मीठी बात और चेहरे पर मुस्कान ऐसे लोग ही है हमारी महफ़िल के शान !
Welcome Shayari in Hindi for Chief Guest
बुझते हुए चराग़ फ़रोज़ाँ करेंगे हम तुम आओगे तो जश्न-ए-चराग़ाँ करेंगे हम !
आप आए तो बहारों ने लुटाई खुशबू फूल तो फूल थे, कांटों से भी आई खुशबू !
डूबतों के लिये मैं किनारा बनूँ लड़खड़ाये हुओं का सहारा बनूँ आपसे आज हमको मिली प्रेरणा जिंदगीं में कभी आपसा मैं बनूँ !
ये किस ज़ोहरा-जबीं की अंजुमन में आमद आमद है बिछाया है क़मर ने चाँदनी का फ़र्श महफ़िल में !
तुम्हारे आने से हर कली खिल गई तुम आए तो मानो हर खुशी मिल गई !
स्वीकार आमंत्रण किया, रखा हमारा मान कैसे प्रकट करें कृतज्ञता, स्वागत है श्रीमान !
Read Also: Farewell Shayari in Hindi
Farewell Welcome Shayari in Hindi
हमें छोड़कर जहाँ भी जायेंगे यकीन है खुशियाँ ही खुशियाँ पायेंगे जी भरकर दिल की बात न हो पाई एक मस्त अनोखी मुलाकात न हो पाई !
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार आने वाला हर पल लाये खुशियों का बहार इस उम्मीद के साथ भुलाके सारे गम इस आयोजन का करें वेलकम !
करते हैं अलविदा आपको दिल से इसे स्वीकार कर लेना दिल में बसाया है आपको वक़्त मिले तो हमें याद कर लेना !
जब विदाई की घड़ी आती है दिल की मुश्किलें बढ़ जाती है आप हमारे दिल के पास रहेंगे हम आपको हमेशा याद रहेंगे !
बिछड़ने का दर्द छुपाने को, हंसते हैं लेकिन आँसू बहाते हैं कहीं न कहीं दिल के कोने में, ये ख्याल भी रूठे-रूठे रहते हैं !
आपको विदा करने आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?