Attitude Shayari in Hindi: समकालीन युग में, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर एटीट्यूड दिखाना एक प्रमुख प्रवृत्ति के रूप में उभर रहा है। कई व्यक्तियों का लक्ष्य है कि वे WhatsApp और Instagram जैसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपने फॉलोवर्स बढ़ा सकें, अद्वितीय Attitude Shayari साझा करके। यह एक माध्यम है व्यक्तिगत विचारों को व्यक्त करने का और कभी-कभी ईर्ष्या उत्पन्न करने का। चलिए, हम कुछ आकर्षक Attitude Shayari में खोजते हैं जो लड़कों और लड़कियों के लिए उपयुक्त हैं।
यह हिंदी कविता Facebook, WhatsApp, और Instagram पर साझा करने के लिए पूरी तरह से विशेष रूप से बनाई गई है, आपके सोशल मीडिया प्रस्तुति में चमक जोड़ने के लिए। एटीट्यूड विभिन्न रूपों में आता है, चाहे वो नकारात्मक हो, सकारात्मक हो, साहसी हो, प्रेरणादायक हो, आदि, जो दूसरों की दृष्टि में व्यक्ति के चरित्र को आकस्मिक रूप से आकारित करता है।
मानव चरित्र की दृष्टि से एटीट्यूड को सच्चाई से समझना महत्वपूर्ण है ताकि इसकी विविधा को सही से समझा जा सके। इन हिंदी एटीट्यूड स्टेटस को अन्वेषण करें, जो आपके सोशल मीडिया पर्सनालिटी के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए हैं, और समृद्धि की दिशा में एक साझा बयान बनाएं।
Attitude Shayari
गुरुर तो मुझमें जरा सा भी नही है, मगर तोड़ना अच्छे से जानता हु !
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ, क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है !
अपनी एक अलग पहचान है ऊपर से खामोश और अंदर से तूफान है !
बदलाव मेरी जिंदगी की सिर्फ एक राह है, मैंने स्वयं को पागलपन की उच्च शिक्षा दी है !
बादशाह हो या मालिक सलामी हम नही करते पैसे हो या कोई राजकुमारी गुलामी हम नही करते !
Read Also: Attitude Status in Hindi
Attitude Shayari in Hindi
सारा जमाना जलने लगा जब हमारा नाम चलने लगा !
Attitude उतना ही दिखाओ जितना तुम्हारे सकल पे सूट करें !
अबे इज्जत प्यारी है अपने बाप की वरना तबियत ख़राब कर देत आपकी !
हम ATTITUDE वही दिखाते हैं जहाँ लोग अपनी औकात दिखाते हैं !
सरारत करो साजिश नहीं, हम सरीफ है सीधे नहीं !
Read Also: Shayari Status in Hindi
Attitude Shayari 2 Line
दुनिया कहती है तू Attitude दिखाता है, मैं कहता हु यही तो पहचान है मेरी !
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की आँखों में, जिसने जंगल में हमारे जूतों के निशान देखे थे !
अपनी राहों में हूँ खड़ा, राहें जुड़ी हो ना हों, दुनिया मुझे देखे, मैं अपनी मंजिल की ओर हूँ !
स्वाभाविक हूँ, किसी के ख्वाबों में नहीं गुम, अपनी तक़़दीर लिखने में मैं भी कोई कम नहीं !
रोज़ मुझसे पूछते हैं लोग, तेरा राज़ क्या है, मेरा राज़ यह है कि मैं अपना हर सवाल ख़ुद हूँ !
Shayari in Hindi Attitude
ये खिलोने जिन्हे तुम बंदूक कहते हो, पड़े रहते है मेरे घर के किसी कोने में !
हर चुटकुला समझने वालों के लिए होता है, मेरे अंदर बस एक सरकार है, मैं खुद का राजा हूँ।
नाम और पहचान चाहे छोटी हो पर अपने दम पर होनी चाहिए !
सबके अपने अपने काम हैं, हम क्या करे हमारा हर जगह नाम है !
मुझे डराने वालो की एक कमजोरी है, ये नही जानते की मेरा इतिहास क्या है !
Read Also: Motivational Shayari in Hindi
Gajab Attitude Shayari in Hindi
यही बोहोत है तेरे साथ खड़े हैं, वरना शोक हमारे तेरी सोच से बड़े है !
हम बुरे है इसमें कोई शक नहीं पर कोई बुराई करे इतना किसी को हक़ नहीं !
विरासत से तय नही होते किस्मत के फैसले, ये तो उड़ान बतायेगी आसमान किसका है !
खेलने वालों से खेलेंगे और जलने वालों को पेलेगे !
अपने कद का अंदाज़ा हमें भी है लाड़ले हम परछाई देख कर गुरुर नही करते !
Shayari on Attitude in Hindi
अपनी अकड़ बनाने से पहले हर चीज़ों पर पकड़ बनाना बहुत जरुरी है !
मुरझाए हुए फूलो को फिर से खिला देंगे, जिधर भी जायेंगे सिस्टम हिला देंगे !
कोशिश तो सबकी जारी है वक़्त बताएगा कौन किस पर भारी है !
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
चारो तरफ चांद सितारे नजर आएंगे, मेरी आंखो में देखोगे तो अंगारे नजर आएंगे !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Attitude Shayari Copy
अपनी बातें रखने की हिम्मत रखता हूँ, शायद इसीलिए रिश्ते थोड़े कम रखता हूँ !
कोई बात करनी है आखिर बात क्या है, तू कोन है पगले तेरी औकात क्या है !
जितना तू कमाल है, उतना ही हम भी बवाल है !
रिश्तो को वक़्त और हालत बदल देते है अब तेरा ज़िकर होने पर हम बात बदल देते है !
मेरी बुराई करने वालो से इतना कहूंगा, शेर कुत्तों के भोकने का जवाब नही देता !
Shayari for Attitude
इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो !
जहाँ हतोड़ा चलना चाहिए,वहाँ हाथ थोड़ी चलेगा, अकेला ही ठीक हूँ,शेर अब कुत्तों के बीच थोड़ी चलेगा !
अच्छे अच्छे मुझे अच्छे नहीं लगते, मेरा परखने का मिजाज थोड़ा हटके है !
नाम तो हर किसी का चल सकता है, बस चलाने का दम होना चाहिये !
जिस तरह हर सवाल का जवाब नहीं होता उसी तरह हर इंसान हमारी तरह नवाब नहीं होता !
Read Also: Love Shayari in Hindi
Instagram Attitude Shayari
किसी गन्ने को तरह पिल जाओगे, हम से टकराओ गै तो खाक में मिल जाओगे !
बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही खतम अब जिस तरह की दुनिया, उस तरह के हम !
हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं, हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं !
टाइम आने दो मेर दुनिया हिला दूँगा, जो जलते है मुझसे उन्हें फट से बुझा दूँगा !
Attitude के बाजार में जीने का अलग ही मजा है लोग जलना नहीं छोड़ते और हम मुस्कुराना !
Attitude Shayari 2 Line Copy Paste
मेरी खामोशी को मेरा गम समझते हो, बेटा तुम अपने बाप को कम समझते हो !
हम तो पहले से बिगडे हुऐ है, हमारा कोई क्या बिगाड लेगा !
ना पेशी होगी, न गवाह होगा, अब जो भी हमसे उलझेगा बस सीधा तबाह होगा !
अच्छा हुआ उसने छोड़ दिया मुझे, मैं भी उससे तंग आ गया था !
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान, जब जब ये टुटा है, तूफ़ान ही आया है !
Read Also: Sher Shayari in Hindi
Hindi Attitude Shayari
हम भी दरिया है, हमे अपना हुनर मालूम हे जिस तरफ भी चल पडेंगे, रास्ता हो जायेगा !
सुना है समुंदर को बहूँत गुमान आया है उधर ही ले चलो कसती जिधर तूफान आया है !
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं !
औकात तो कुत्तो की होती है, हमारी तो हैसियत हैं !
अपने ख्वाब कुछ बड़े है साहब, उड़ान भरने से पहले बजट नही देखते !
Killer Attitude Shayari in Hindi
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया
तुम जिस पतंग पर घमंड करते हो उसकी डोर मेरे हाथ में है !
उतनी इनकम नहीं है तुम्हारी, जितने हम शोक रखते है !
जितनी इज़्ज़त दे सकता हूँ उतनी इज़्ज़त उतार भी सकता हूँ !
मुझसे नफरत मत करो बस पहले मुझे जान लो !
Boys Attitude Shayari
मेरा खास कोई नही है, तुम थे अब तुम भी भाड़ में जाओ !
मेरा ऐटिटूड उन लोगो के लिए है जो मुझे दिखाने पर मजबूर करते हैं !
संभल कर किया करो लोगो से बुराई मेरी, तुम्हारे तमाम अपने मेरे ही मुरीद हैं !
मजबूर कर रहे हो किस तरह से मुझे, लगता है तुम्हे अपनी परवाह नहीं है !
ये मौत का डर उसे दिखाना, जिसे जिंदगी से अपनी प्यार हो !
Attitude Shayari Boy
जो मन में ठान लिया वो करके रहूंगा, ये मत सोचना डर के रहूंगा !
दुनिया चाहे कुछ भी कहे, मैं वही करूंगा जो मेरा दिल कहता है !
मौत का खौफ उसे दिखाया कर, जो जिंदा रहने के लिए दुनिया में आया हो !
जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है , महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है !
वो परिंदे जिन्हे खुली हवा में उड़ना था, कैद करलोगे मुट्ठी में तो पछताओगे !
Attitude Shayari for Girls
खुद को शहजादा समझने वालो, तुम्हे तो अपना मोबाईल नंबर भी ना दू !
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है !
सिर्फ वही आगे आना, जो मेरे नखरे उठा सके !
घायल करने के लिए लोग हथियार चलते है मेरी तो स्माइल ही काफी है !
चुप रहना फ़ितरत हैं, हमारी वरना, औक़ात तो सबकी पता हैं !
बिगड़ी हुई तो मैं बचपन से हु, कोई सुधारने वाला शहजादा चाहिए !
जो सुधर जाये वो हम नहीं,और हमे कोई सुधार दे इतना किसी में दम नहीं !
नादान मत समझ मुझको, तेरे जैसे आगे पीछे 36 फिरते है मेरे !
अकेली हूँ कोई गम नहीं लेकिन जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं !
महंगी चीज हु मेरी जान, सस्ते लोग जरा दूर ही रहे !
Attitude Friend Shayari
बेशक हमारी गेंग छोटी है पर सदस्य उसमें सारे सुल्तान मिर्जा जैसे रखते है !
ना गाड़ी ना बुलेट, ना ही रखे हथियार, एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार !
लहू बोहोत बहेगा जब वार तलवार का होगा, घबरा मत दोस्त खेल आर पार का होगा !
मै वक़्त के साथ अपने शौक बदलता हूँ दोस्त नहीं !
हमसे खुले आम दुश्मनी कर लेना, लेकिन दिखावे की दोस्ती मत करना !
इरादे तो गैंगस्टर के है दोस्त, बाकी जिंदगी देखते है क्या करवाए !
जिंदगी दोस्तों से नापी जाती है तरक्की दुश्मनों से !
दोस्तों के दिल में और दुश्मनों की, खोपड़ी में रहना आदत है मेरी !
आज जेल कल बैल, परसो वही पुराना खेल !
New Attitude Shayari
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है !
मेरा एक असूल है, जो इज्जत से रहेगा वो कबूल है !
हम अपना वक्त बर्बाद नही करते, जो हमें भूल गए हम उन्हें याद नही करते !
बुरे हैं हम तभी तो जी रहे हैं, अच्छे होते दुनिया जीने नहीं देती !
शराफत की दुनिआ का किस्सा ही खत्म अब जैसी दुनिया वैसे हम !
खोया है मैने आज एक ऐसे सक्स को, जो मेरे लिए दुनिया से लड़ जाता था !
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये !
जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा !
रूठा हुआ है मुझसे इस बात पर ज़माना, शामिल नहीं है मेरी फ़ितरत में सर झुकाना !
यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं !
Final Words
Attitude Shayari व्यक्ति की आत्मविश्वास, स्वाभिमान, और जीवन के प्रति दृष्टिकोण को प्रकट करती है। यह भावनाओं को व्यक्त करने और व्यक्तित्व को प्रमाणित करने का एक शक्तिशाली उपकरण है। Attitude Shayari का उपयोग करते समय ध्यान रखें कि जो भी चुनें, वह आपके व्यक्तित्व से मेल खाता हो और आपका संदेश प्रभावी रूप से संवहनीय हो। चाहे यह सहनशीलता, दृढ़ता, या अपने लिए खड़े होने के बारे में क्यों न हो, Attitude Shayari आपके अभिव्यक्ति में गहराई और चरित्र जोड़ती है। इसे उत्साहित करने, प्रेरित करने, या सिर्फ अपने दृष्टिकोण को विश्व से साझा करने का एक साधन के रूप में ग्रहण करें।
FAQs
A renowned marketing agency implemented Proxium to manage their extensive media library. By utilizing Proxium’s centralized storage and tagging features, the agency reported a 40% reduction in asset retrieval time. This increased efficiency allowed their team to focus more on creative work instead of searching for files. (Source: Agency X Annual Report 2023)