Maa Shayari in Hindi: माँ एक बहुत ही खास शब्द है जो पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है। जब भी हम खुश होते हैं या दुखी होते हैं तो सबसे पहले हम मां के बारे में सोचते हैं। वे ही हैं जो हमें जन्म देते हैं और समाज को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। इस मदर्स डे पर आप अपनी मां के साथ हिंदी में भावनात्मक उद्धरण साझा करके उनके प्रति अपना प्यार और प्रशंसा दिखा सकते हैं। आप अपनी माँ के प्रति अपनी भावनाएँ व्यक्त करने के लिए इस ब्लॉग में कुछ हृदयस्पर्शी उद्धरण पा सकते हैं।
Maa Shayari
मेरी तकदीर में कभी कोई गम नहीं होता, अगर तक़दीर लिखने का हक मेरी माँ को होता !
खुदा देखा, चाँद देखा न जाने मैने क्या क्या देखा पर इस दुनिया में माँ से खूबसूरत कुछ नही देखा !
माँ के लिए क्या लिखूं यारों मै खुद माँ की लिखावट हूँ !
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए चोट लगती है हमें और दर्द मां को होता है !
मांगने पर जहाँ पूरी हर एक मन्नत होती है माँ के पैरों में ही तो वो जन्नत होती है !
चलती फिरती आंखों से अजां देखी है मैंने जन्नत तो नहीं देखी लेकिन मां देखी है !
Read Also: Heart Touching Shayari in Hindi
Heart Touching Maa Shayari
किसी को घर मिला तो किसी को हिस्से में दौलत आयी मैं मेरी माँ का लाड़ला था इसलिए मेरे हिस्से में माँ आयी !
मेरी तक़दीर में कभी कोई गम नही होता अगर तक़दीर लिखने का हक़ मेरी माँ को होता !
जिसके होने से मै खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ मै खुद से पहले मेरी माँ को जानता हूँ !
एक दुनिया है जो समझाने से भी नहीं समझती एक माँ थी बिन बोले सब समझ जाती थी !
माँ के बिना दुनिया की हर चीज़ कोरी है दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी है !
ऊपर वाले ने मेरी भी क्या खूब तकदीर लिखी दुनिया की सबसे अच्छी माँ मेरे नसीब में लिखी !
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Emotional Maa Shayari
हजारों गम हों फिर भी खुशी से फूल जाता हूं जब हँसती है मेरी माँ मैं हर गम भूल जाता हूं !
माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा खुदा ने रख दी हो जिस के कदमों में जन्नत सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा !
मेरी माँ का आशीर्वाद वो टिका है जिसके सामने हर मुश्किल हर दर्द फीका है !
किसी भी मुशकिल का अब किसी को हल नहीं मिलता शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता !
माँ और उसकी ममता दोनो में नूर है किसी हीरे की जरूरत कहां मेरी तो माँ ही कोहिनूर है !
तेरे दामन में सितारे तो होंगे ऐ फलक मुझको अपनी मां की मेली ओढ़नी अच्छी लगी !
Read Also: Sorry Shayari in Hindi
Beti Maa Shayari
माँ बेटी का रिश्ता दिल से दिल तक जुड़ा होता है क्योंकि एक बेटी माँ के दिल का टुकड़ा होती है !
मां बेटी का रिश्ता है खास क्योंकि इसमें होती है गुड़ जैसी मिठास !
दुनिया में सबसे न्यारी होती हैं बेटी माँ के लिए सबसे प्यारी होती हैं बेटी !
मां बेटी का रिश्ता है शरीर और आत्मा जैसा जीवन की शुरुआत से मौत तक साथ ऐसा !
मेरी माँ ने मुझे परियों की कहानी सुनाकर नहीं बल्कि मेरी माँ ने मुझे एक परी की तरह पाला है !
मुझ पर इतना रहम कर भगवान हर जन्म देना मुझे इसी मां का दान !
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Maa Ke Liye Shayari
उसे जरुरत नहीं किसी पूजा पाठ की जो हर दिन सेवा करता है अपने माँ-बाप की !
जिसमे मां का प्यार ना हो, वो कोई शोहरत नही है दुनिया में मां से बड़ी कोई दौलत नही है !
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमा कहते है जहां में जिसका अंत नहीं उसे माँ कहते है !
दोस्त बदल गए, वक्त बदल गया मोहब्ब्त बदल गई, बस मेरी प्यारी मां नही बदली !
इस जीवन में मुझे बहुत प्यार मिला क्योकि भगवान रूपी माँ का अवतार मिला !
Maa Baap Shayari
मंदिर मस्जिद जाने से कोई नायक नहीं होता जो मां बाप का दिल दुखाये वो किसी के लायक नही होता !
मां की गोद सबसे सुरक्षित स्थान है और पिता का साया सबसे शांति दायक !
वक्त बदल जाता है लोग बदल जाते हैं जो नहीं बदलते वो सिर्फ़ मां बाप होते हैं !
अपनी सारी कमाई को हम पर लूटा देते हैं वो मां बाप हैं जो मुश्किलों मे भी मुस्कुरा देते हैं !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते है !
मुझे छाओं में रखा खुद जलता रहा धुप में मैंने देखा है एक फ़रिश्ता मेरे पिता के रूप में !
Love Maa Shayari
मेरी हर कोशिश को खुदा सफल कर देता है मेरी माँ का होना मुझे मुकम्मल कर देता है !
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है रोटी एक माँगता हूँ लाकर दो देती है !
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती !
कितना भी लिखें उसके लिए बहुत कम है सच तो ये है कि माँ है तो हम हैं !
मखमल के गद्दों में भी वो सुकून कहाँ जो सुकून माँ की गोद में मिलता है !
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती !
Maa Shayari in Hindi
इस जीवन में सब से बड़ा मां का ही प्यार है वही मंदिर वही पूजा और वही सारा संसार है !
जब तक मेरे सर पर माँ का हाथ है फर्क नहीं पड़ता कौन मेरे खिलाफ है !
घुटनों से रेंगते – रेंगते कब पैरो पर खड़ा हो गया माँ तेरी ममता की छाँव में न जाने कब बड़ा हो गया !
जज़्बात अलग हैं पर बात तो एक है उसे माँ कहूं या भगवान बात तो एक है !
यूँ तो मैंने बुलन्दियों के हर निशान को छुआ जब माँ ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ !
मैंने कभी भगवान को नहीं देखा लेकिन मुझे इतना यकीन है की वो भी मेरी माँ की तरह होगा !
Maa Shayari 2 Lines
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी जब मैंने मुस्कराती हुई माँ देखी !
है एक कर्ज जो हरदम सवार रहता है वो माँ का प्यार है सब पर उधार रहता है !
इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है !
पेट पे लात खाके फिर भी प्यार लुटाती है एक माँ ही है जो सच्चे प्यार की मूरत कहलाती है !
मांग लूँ ये दुआ की फिर यही जहाँ मिले फिर वही गोद मिले फिर वही माँ मिले !
सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाए माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाए !
Dard Maa Shayari
सूना-सूना सा मुझे ये घर लगता है माँ जब नहीं होती तो बहुत डर लगता है !
अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है !
जो सब पर कृपा करे उसे ईश्वर कहते है जो ईश्वर को भी जन्म दें उसे मां कहते हैं !
माँ ने सर पर हाथ रखा तब चैन मिला बीमारी में अब पता चला की एक मसीहा भी रहता है घर की चारदीवारी में !
माँ तेरे सिवा कोई देवी की मूरत ना देखी माँ तुझ जैसी दुनिया में कोई सूरत ना देखी !
होगा कोई जिसे सारा जहाँ चाहिए मुझे तो बस मेरी माँ चाहिए !
Maa Par Shayari
तेरे ही आँचल में निकला बचपन तुझ सेही तो जुड़ी हर धड़कन कहने को तो माँ सब कहते पर मेरे लिए तो है तू भगवान !
भटके हुए मुसाफिर को जैसे राह मिली टूटा जब जब मैं मुझे माँ मिली !
जज्बा अगर हो तो समुंदर भी रुक जाता है दुआ अगर माँ की हो तो पर्वत भी झुक जाता है !
मुझे बस इस लिए अच्छी बहार लगती है कि ये भी माँ की तरह ख़ुशगवार लगती है !
ममता के सागर से भरी है वो माँ की मूरत उसके साथ हर चीज़ होती है खुबसूरत !
हर गली हर शहर हर देश-विदेश देखा लेकिन मां तेरे जैसा प्यार कहीं नहीं देखा !
Maa Shayari in English
Jab Dava Kaam Nahi Aati Hai Tab Maan Ki Dua Kaam Aati Hai.
Zakhm Jab Bachche Ko Lagata Hai to Maa Rotee Hai Aisee Nisbat Kisee Aur Rishte Mein Kahan Hoti Hai.
Dil Ki Gehraiyon Se Ek Sabak Sikha Hai Bina Maan Baap Ke Saara Jeevan Pheeka Hai.
Sawarne Ki Use Kaha Phurasat Hoti Hai Maa Phir Bhee Bahut Khoobasoorat Hoti Hai.
Jism Rota Hai Par Rooh Nahi Rotee Dard Unse Poochho Jinki Maa Nahi Hoti.
Jannat Ka Har Lamha Deedar Kiya Tha Maa Ne God Mein Utha Kar Jab Pyaar Kiya Tha.