Mahakal Shayari in Hindi: दोस्तों सभी जानते हैं भगवान महाकाल अपने आप में शक्ति का दूसरा नाम है। इन्हे हम सभी भोले नाथ के नाम से जानते हैं। लेकिन जब वे क्रोधित हो जाते हैं तब समस्त ब्रह्माण्ड उनेक इस विनाशकारी रूप को देखकर भय से कांपने लगते हैं। भगवान अपने भक्तों से बहुत प्रेम करते हैं और सदैव भक्तों की रक्षा करते हैं।
इसलिए भगवान शंकर के ऊपर हम आज बेहतरीन Mahakal Shayari लिखकर आपके साथ साझा कर रहे हैं। तो पढ़िए और सोशल मीडिया पर अन्य लोगो के साथ साझा कीजिए।
Mahakal Shayari
काल का भी उस पर क्या आघात हो, जिस बंदे पर महाकाल का हाथ हो !
त्रिदेव शक्ति से ही चलता है यह संसार है उनके क्रोध से ही डरता पूरा संसार है !
अकाल मृत्यु वो मरे जो कर्म करे चांडाल का, काल उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का !
जब तेरे कर्मो में सुधार होगा, तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !
बड़ी बरकत है महाकाल तेरी भक्ति में, जब से की है, कोई दुःख दर्द ही नहीं होता !
श्मशान का वो वासी हैं, मौत जिस की दासी हैं घर जिस का काशी हैं, आराध्य वो मेरे बम कैलाशी हैं !
Read Also: Mahadev Quotes in Hindi
Mahakal Shayari in Hindi
काल भी तुम महाकाल भी तुम लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम शिव भी तुम और सत्य भी तुम !
महादेव की वंदना करते है इसलिए अलबेले है तुम रहो मस्त जिंदगी में हम तो भोले के चेले है !
भांग से सजी हैं सूरत तेरी, करू कैसे इसका गुणगान, जब हो जायेगी आँखे मेरी भी लाल तभी दिखेगे महाकाल !
जब सुकून न मिले दिखावे की बस्ती मे, तब खो जाना महाकाल की मस्ती मे !
उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल, जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हुँ !
शुरुआत से समय के अंत तक एक महाकाल आप ही है जो साथ रहते है !
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Mahakal Shayari 2 Line
चल रही हूँ धूप में तो महाकाल तेरी छाया है शरण है तेरी सच्ची बाकी तो सब मोह माया है !
महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल बोले !
बाबा मेरी दुनिया की बस इतनी सी कहानी है आपके चरणों में रहना आपकी मेरे ऊपर मेहरबानी है !
ना दौलत चाहिये ना शोहरत चाहिये मेरी जिंदगी में सिर्फ महाकाल की कृपा चाहिये !
मैं तो बस एक हूं फकीर, मेरे महादेव ने बदली मेरी तकदीर !
चिंता नहीं हैंकाल की… बस कृपा बनी रहे महाकाल की !
Read Also: Suvichar in Hindi
Mahakal Shayari Attitude
यारो फना होने की इजाजत ली नहीं जाती, ये महादेव की मोहब्बत है, पूछ के की नहीं जाती !
खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना, भक्त लौटआया है महाकाल का !
ना जीने की ख़ुशी ना मौत का गम जब तक है दम महादेव के भक्त हम !
लोग सारे देवताओं को देव बोलते है, पर मेरे गुरूदेव को महादेव बोलते है !
शमशान की शांति में दबा एक शोर हूं महाकाल का भक्त मै तो एक अघोर हूं !
महांकाल की भक्ति में खो कर देखो, कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा !
Read Also: Osho Quotes in Hindi
Ujjain Mahakal Shayari
एक मेरे महाकाल राजी रहे दुनिया तो वैसे भी किसी की नही है !
महाकाल के भकत है हम इसलिए पापियों के लिए शख्त है हम !
मौत का डर उनको लगता है, जिनके कर्मों मे दाग है हम तो महादेव के भक्त है, हमारे तो खून में ही आग है !
मिलती है तेरी भक्ति महाकाल बड़े जतन के बाद पा ही लूंगा तुझे शमशान में जलने के बाद !
सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी, मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया !
जो समय की चाल है अपने भक्तों की ढाल है, पल में बदल दे सृष्टि को वो उज्जैन वाले महाकाल है !
Read Also: Life Quotes in Hindi
Mahakal Love Shayari
क्या खाक मजा है जीने में, जब तक महादेव न बसे सीने में !
महादेव तुझसे इतना प्यार है कि मेरी खुशियों का हर दिन एक सोमवार है !
भोले की भक्ति में लीन रहता हूं पीके भांग मैं नींद में रहता हूं !
दो शब्द का मेरा संसार जय महाकाल, जय महाकाल !
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं इसलिए महादेव के नशे में चूर रहता हू मैं !
तिलक धारी सब पे भारी, जय श्री महाकाल पहचान हमारी !
Read Also: Heart-Touching Shayari in Hindi
Jai Mahakal Shayari
सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में, मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !
कई देवता है इस दुनिया में सबके रूप सुहाने है उज्जैन में जो सज के बैठे हम तो उनके दीवाने है !
जब जमाना मुश्किल में डाल देता है, तब मेरा भोला हज़ारों रास्ते निकाल देता है !
करोडो पर भारी एक भस्म धारी आपके इशारे से चलती ये दुनिया सारी !
आंखों में जिसके अंगारे मगर दिल में भक्तों के लिए प्यार है ऐसे ही त्रिदेव आराध्या मेरे महाकाल है !
सारा संसार मेरे लिए खिलौना है, महादेव का नाम ही मेरे लिए सोना है !
Baba Mahakal Shayari
बाबा महाकाल के भक्त है हर हाल में मस्त है, जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त है !
बाबा तेरे पैरों का आसरा ले लिया अब तो मुझ पर कृपा कर दो !
मै भी पागल, तु भी पागल, पागल ये संसार, दौलत,शोहरत झुठी सारी, सच्चा महाकाल दरबार !
झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !
जिंदगी की एक ही कहानी है आज नही तो कल महाकाल की भक्ति पानी है !
महाकाल की शरण में जो भी भक्त आते है उनके सारे दुख दर्द मिट जाते है !
Mahakal Shayari English
Samajhaane Vaale Jamaane Mein Hajaar Hai Par Samajhane Vaale Sirph Mahaakaal Hai.
Kat Jaenge Saare Sankat Inakee Sharan Mein Baith Kar to Dekho Mere Mahaadev Ke Shree Charanon Mein.
Jisake Sar Par Rahe Mahaakaal Kee Chhaaya Baakee Sab Hai Is Jagat Mein Moh Maaya.
Roothee Thee Kismat Meree Bhee Ab Meharabaan Ho Gayee, Bholebaaba Ke Naam Se Hee Ab Meree Pahachaan Ho Gayee.
Jee Rahe Hain Apane Haal Par Bharosa Sirph Mahaakaal Par.
Chaaro Taraph Chhaaya Hai Maut Ka Manjar Aap Hee Base Hai Mahaakaal Sab Ke Andar.