Pyar Bhari Shayari: जिंदगी में प्यार सबसे अहम चीज है. प्यार के बिना, लोग पैसे और प्रसिद्धि से संतुष्ट हो सकते हैं, लेकिन वे हमेशा अकेलापन महसूस करेंगे। वे चाहते हैं कि कोई उन्हें बिना शर्त प्यार करे और हमेशा उनके साथ रहे। दुर्भाग्य से, हर कोई इसे पाने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली नहीं है। यदि आप किसी को अच्छी शायरी से प्रभावित करना चाहते हैं, तो आप इस लेख में गर्लफ्रेंड के लिए प्रेम शायरी के बारे में कुछ पा सकते हैं।
Pyar Bhari Shayari
रहा नहीं जाता आपके दीदार के बिना, ज़िन्दगी अधूरी है मेरी आपके प्यार के बिना !
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है, ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है !
ओ मेरी जान तेरे बिना रहना अब दुश्वार है तू मेरा सातों जन्म वाला प्यार है !
जब उन्हें देखूं प्यार आता है, और बे इख्तियार आता है !
जिंदगी चाहे कैसे भी मोड़ दिखा दे लेकिन तुम सदा मेरे साथ ही रहना !
तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !
Read Also: Love Shayari in Hindi
Pyar Bhari Shayari in Hindi
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर !
तेरे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है तू मिल जाए तो मेरी जिंदगी पूरी है !
जैसे कोई छोड़ नहीं सकता अपना मजहब ऐसे ही अकीदा रखते है तेरे प्यार में !
पूछते हैं मुझसे की शायरी लिखते हो क्यों लगता है जैसे आईना देखा नहीं कभी !
इस प्यार में तुम, सिर्फ मेरी चाहत नहीं मेरी जिंदगी हो, मेरी सांसे हो तुम !
पास आओ एक अल्फ़ाज़ सुन लो प्यार है तुमसे बेपनाह सुन लो !
Read Also: Love Quotes in Hindi
True Love Romantic Pyar Bhari Shayari
पहली ख्वाहिश की बात रहने दो तुम मेरी आखिरी तमन्ना हो !
जरा छू लूँ तुमको कि मुझको यकीं आ जाये लोग कहते हैं मुझे साये से मोहब्बत है !
दिल की धड़कन मेरे ख्वाबो का तू मौन है मुझे छोड़ मत जाना तेरे सिवा मेरा कौन है !
जिनको मिलते है अच्छे हमसफर उनकी ज़िन्दगी ही जन्नत बन जाती है !
तेरे हुस्न को परदे कि जरुरत क्या है कौन रहता है होश में तुझे देखने के बाद !
तुम मुझसे पूछते हो कि क्या हो तुम? मेरी नजर से देखो तो मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम !
Good Morning Pyar Bhari Shayari
यादों के सागर में हर एक पल हमारा हो खिलते हुए कलियों में हर एक फूल हमारा हो गुड मॉर्निंग कहता हूँ आपको मेरी जान मेरे ख्वाबों में बस तुम्हारा चेहरा हो !
सुबह सुबह आपकी यादों का साथ हो, मीठी मीठी परिंदों की आवाज़ हो, आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो, और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
चांदनी रात से मांगता हूँ सवेरा, रंगीन फूलों से मांगता हूं रंग गहरा, दौलत शोहरत से रिश्ता नहीं है मेरा, मुझे बस हर सुबह चाहिए साथ तेरा !
तुझे देखने के लिए सूरज भी निकल आया है कोयल लगी है गाने लगता है इसे भी तेरा चेहरा भाया है पर पहला नंबर मेरा है इसलिए गुड मॉर्निंग कहकर मैंने तुझको जगाया है !
सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं, हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं, तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही, लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है !
पलके झुका कर सलाम करते हैं हम तह दिल से आपके लिए दुआ करते हैं कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं !
Read Also: Propose Shayari in Hindi
Shayari Pyar Bhari
सिर्फ तुम हो एक मेरे सुकून का लम्हा, वरना शोर तो सारे जहाँ में है !
तुम मेरी वो खुशी हो जिसके बिना, मेरी सारी खुशी अधूरी लगती है !
मिला है आज मुझे ज़िन्दगी का वो तोहफा, जिसे पाने के लिए किसी और ने की थी तमन्ना !
प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है, आप में तो मेरी जान बस्ती है !
मुस्कान आती है चेहरे पर हमारी, जब उनकी यादों में सिर्फ और सिर्फ हम होते है !
होंठो पर हंसी आंखों में नमी है, हर सांस कहती है बस तेरी कमी है !
Pati Ke Liye Pyar Bhari Shayari
पास नहीं हो फिर भी हम तुम्हें बहुत प्यार करते हैं, देखकर तस्वीर तुम्हारी तुम्हें हर पल याद करते हैं !
जिंदगी में कुछ ना पा संकु तो क्या गम है, आप जैसा हमसफर पाया ये क्या कम है !
मेरी जिन्दगी में रौनक तेरे आने से है, कभी तुझे सताने में तो कभी तुझे मनाने में है !
तुम पूछ लेना सुबह से, न यकीन हो तो शाम से। ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !
मेरे सपनों को सदा यूँ ही महकता रखना, मैंने थामा है तेरा हाथ बड़े मान के साथ !
नजरों से नजरें मिली तो दिल मिल गए, हमने तुमको चाहा तो तुम मिल गए !
Read Also: Heart touching Shayari in Hindi
Pyar Bhari Shayari For Wife
ना चांद की चाहत ना तारों की फरमाइश हर जन्म में तू मिले मेरी बस यही ख्वाहिश !
जो ना मिला अब तक जिंदगी में गवाकर, वो सब मैंने पा लिया एक तुझको पाकर !
रहने दो मुझको उलझा हुआ सा तुझसे सुना है सुलझाने से धागे अलग हो जाते हैं !
फूल जैसे खूबसूरत लगते हैं बाग में, वैसे ही हम जचते है आपके ही साथ में !
ना चांद की चाहत ना तारो की फरमाइश हर जनम तू ही मिले बस यही मेरी ख्वाहिश !
हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं, लेकिन जहां तुम नहीं वहां हम बिलकुल अकेले हैं !
Read Also: Good Night Quotes in Hindi
Good Night Pyar Bhari Shayari
जैसे तारों के बिना आसमान अधूरा हमारे ज़िन्दगी का सफर आपके बिना नहीं है पूरा !
ये रात चाँदनी बनकर आपके आँगन आए, ये तारे सारे लोरी गए कर आपको सुलाए, हो आप के इतने प्यारे सपने यार, के नींद में भी आप मुस्कुराए !
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो, खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो, हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो !
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है, कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है, धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद, मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं !
चांद के लिए सितारे अनेक है पर सितारों के लिए चांद एक है आपके लिए तो हजारों होंगे परन्तु हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं !
अपनी आँखो के अश्क बहा कर सोना, तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना, डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे, तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना !
Girlfriend k Liye Pyar Bhari Shayari
अब और ना होगी किसी से मोहब्बत ये तुमसे वादा है क्युकी इस Ashiq को तेरी जरूरत सब से ज्यादा है !
मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी, और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी !
किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई तेरे ख़याल का जलवा गुलाब जैसा है !
बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझे लेकिन मेरे लिए तो तू ही मेरी दुनिया है !
बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते, बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते !
तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे !
Pyar Bhari Shayari in English
Jab Bhi Dekhta Hu Tumhe Lagta Hai Ye Din Naya Hai Nigahein Tumko Dekhna Chahti Hai Mere Dil ko Ye Kya Hua Hai.
Tu Hi Mera Pyaar Hai Tu Hi Meri Bandagi Tu Hi Mera Khuwaab Hai Tu Hi Meri Zindagi .
Unhe Jab Dekha Humne To Dekhte Reh Gaye Apna Dil Na Jane Kab De Gaye.
Teri Yadon Se Shuru Hoti Hai Meri Subah Fir Kaise Keh Du Ki Mera Din Kharab Hai.
Mehroom Ho Gye Jo Kabhi Tere Pyaar Se To Phir Maang Lenge Tuje Parwardigar Se..
Jo Main Ruth jau To Tum Mana Lena Kuch Na Kahna Bus Seeny Se Lga Lena .
While mainstream Nigerian music, like Afrobeats, often focuses on global themes and commercial success, NAA songs prioritize cultural authenticity. Mainstream artists may use English or a mix of languages, while NAA artists often stick to their native tongues. This distinction highlights the persistence of tradition in a rapidly modernizing world.