Shayari For Girls in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में आपका स्वागत है! ये पोस्ट सिर्फ लड़कियों के लिए है. लड़कियां अधिक फॉलोअर्स पाने के लिए सोशल मीडिया पर खूबसूरत शायरी की तस्वीरें शेयर करना पसंद करती हैं। तो, आज हमने आपको लड़कियों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और तारीफों के बारे में कुछ बहुत अच्छी कविताएँ बनाकर दी हैं। आपको इन्हें पढ़ना चाहिए, ये आपको ख़ुशी का एहसास कराएंगे.
Shayari For Girls
कुछ अपना अंदाज हैं कुछ मौसम रंगीन हैं, तारीफ करूँ या चुप रहूँ जुर्म दोनो ही संगीन हैं !
तेरे इस चेहरे के नूर के आगे बाकि सब सादा सा लगा, था तो वो पूनम का चांद, लेकिन तेरे आगे आधा सा लगा !
जो देखता हूँ उन्हें आंख भरकर, सारी दुनिया ही खूबसूरत नजर आती हैं !
हुस्न वालों को संवरने की ज़रूरत क्या है, वो तो सादगी में भी कयामत की अदा रखते है !
रोज इक ताज़ा शेर कहाँ तक लिखूं तेरे लिए, तुझमें तो रोज ही एक नई बात हुआ करती है !
तितलियों सी नाजुक, परियो सी खुबसूरत हो, ख्वाहिश तो थी ही तुम, अब मेरी जरूरत भी हो !
अपनी हसीन सूरत को पर्दे में छुपा लिया करो, हम गुस्ताख़ लोग है नज़रों से चूम लिया करते है !
उनकी बातों का अजी क्या कहिये, अल्फ़ाज़ फूल बनकर होंठों से निकल आते हैं !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari For Girls
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर, खामोशी तुम समझोगे नहीं और बयाँ हमसे होगा नहीं !
क्या ज़रूरत थी दूर जाने की, पास रहकर भी तो तड़पा सकते थे !
ना कोई हमें समझ सका, और ना हम किसी को समझा सके !
तुमसे मिली तो मुकम्मल सी हुई, तुम से बिछड़ी तो दर्द से रूबरू हुई !
बहुत साल बीत गये तुम्हे देखे बिना, आज भी सपने बस तेरे आते हैं !
जरूरी नहीं कि तुम भी मुझे चाहो, मेरी मुहब्बत सिर्फ मैं जानती हूं !
लोग तो सिर्फ दर्द समझने की बात करते है, पर दर्द बाँटने की बात यहाँ कोई नहीं करता है !
नहीं डर लगता मुझे अब गैरों से, क्यों की मिला है दर्द मुझे अपनों से !
Read Also: Love Quotes in Hindi
Hindi Shayari For Girls
आज उसकी मासूमियत के कायल हो गए, सिर्फ उसकी एक नजर से ही घायल हो गए !
मुस्कुराहट से अपनी सबके होश उड़ा देती हो, हम होश में कैसे आएं, तुम फिर मुस्कुरा देती हो !
हम तो फना हो गए उनकी आँखे देखकर, ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे !
तू जरा सी कम खूबसूरत होती तो भी बहुत खूबसूरत होती !
आंखों में तेरी कोई जादू जरूर है, जो भी देख ले वो लड़खड़ाता जरूर है !
ये आंखे नही तुम्हारी 2 धारी तलवार है, जो भी रुकता है इन पर मर के ही निकलता है !
तुझको देखा फिर उसको ना देखा चांद कहता रहा मैं चांद हूं, मैं चांद हूं !
कुछ नशा उनकी बात का, कुछ चांदनी रात का, शराबी न समझना मुझे ये असर है उनकी मुलाकात का !
Read Also: Attitude Status in Hindi
Attitude Shayari For Girls
चुप रहना फ़ितरत हैं हमारी वरना औक़ात तो सबकी पता हैं !
ये न सोच के तेरे काबिल नहीं हैं हम तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम !
अकेली हूँ कोई गम नहीं लेकिन जहां इज्जत नहीं वहां हम नहीं !
गलत काम मैं करती नहीं और किसी के बाप से मैं डरती नहीं !
हम तो सिर्फ अपनी राह पर चलने वाले हैं फिर भी करोड़ो हमसे जलने वाले हैं !
हम दुनिया से अलग नहीं हमारी दुनिया ही अलग है !
जो मुझसे जलते हैं वो थोड़ा साइड में ही चलते हैं !
हल्के में मत लेना इस पापा की पारी को औकात दिखाने में हम जेंडर नहीं देखते !
Read Also: Heart Touching Shayari in Hindi
Shayari For Beautiful Girl
वह मुझसे रोज कहती थी मुझे तुम चांद ला कर दो उसे एक आईना देकर अकेला छोड़ आया हूं !
जिंदगी की हर जंग में हम मुस्कुराकर डट गए तलवार से तो बचे रहे पर तेरी मुस्कान से कट गए !
सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था हमने किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और बढ़ जाएगा !
क्या लिखूं तेरी तारीफ ऐ-सूरत में यार अल्फाज कम पड़ रहे है तेरी मासूमियत देखकर !
मैंने उसको इतना देखा जितना देखा जा सकता था लेकिन फिर भी दो आँखों से कितना देखा जा सकता था !
तेरी तस्वीर देखकर ही होती है अब सुबह मेरी तुझसे ही जुड़ी है अब जिंदगी और तकदीर मेरी !
Cute Shayari For Girls
इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं !
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !
जो कागज पर लिख दू तारीफ तुम्हारी तो श्याही भी तेरे हुस्न की गुलाम हो जाये !
करता हूं ऐसी दुआ, जो बस खुदा को सुनाई दे दुनिया को दिखे चांद और मुझे बस तू दिखाई दे !
तेरी सूरत को जब से देखा है मेरी आँखों पे लोग मरते हैं !
एक लाइन में क्या तेरी तारीफ लिखू पानी भी जो देखे तुझे तो, प्यासा हो जाये !
Shayari For Girls in English
Bevajah See Hansee Aur Har Pal Tera Khyaal Bas Ek Jhalak Se Teree Ho Gaya Paagalon Sa Haal.
Chehre Ka Kuchh Hissa Zahir-E-Naqab Karke Karte Hain Husan Wale Deedaar Mein Milaawat.
Saari Duniya Ka Husan Dekha Hai Ab Bhi Tum Lajawaab Lagte Ho.
Husan Ka Kya Kaam Sacchi Mohabbat Me Rang Sawla Bhi Ho to Yaar Katil Lgta Hai.
Dhhaya Hai Khuda Ne Zulm Hum Dono Par Tumhein Husan Dekar Mujhe Ishq De Kar.
Mujhe Duniya Ki Eidon Se Bhala Kya Vasta Yaaro Humara Chaand Dikh Jaye Humari Eid Ho Jaye.
Penang – The Pearl of the Orient Penang is renowned for its rich cultural tapestry and culinary delights. George Town, the capital, is a UNESCO World Heritage Site that boasts well-preserved colonial architecture and vibrant street art. Food lovers will delight in the local street food, with dishes like char kway teow and laksa being crowd favorites. The Penang Hill offers a cool retreat with its panoramic views and lush greenery. infotempatmenarik