Birthday Shayari in Hindi: हमें उन लोगों को हर दिन दिखाना चाहिए जिनकी हम परवाह करते हैं कि हम उनसे प्यार करते हैं। जन्मदिन हर किसी के लिए एक विशेष समय होता है। यदि आपको यह कहने में परेशानी हो रही है कि आप कैसा महसूस करते हैं या दोस्तों और परिवार के साथ संपर्क में रहने में परेशानी हो रही है, तो आप उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजकर खुश कर सकते हैं। हिंदी संदेश अतिरिक्त विशेष हो सकते हैं। आप कैसा महसूस करते हैं, उसमें से चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं, इसलिए आप किसी एक को चुन सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं।
Birthday Shayari
एक दुआ माँगते है हम अपने भगवान से चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से सब ख्वाहिशें पूरी हो आपकी और आप मुस्कुराएँ दिलो जान से जन्मदिन मुबारक हो !
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है सूरज ने गगन से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है जन्मदिन मुबारक हो !
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाए आपको कोई कभी रुला ना पाए ख़ुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा न पाए जन्मदिन मुबारक हो !
जन्मदिन की ये खास लम्हे मुबारक आंखों में बसे नए ख्वाब मुबारक ज़िंदगी जो लेकर आई है आज आपके लिए वो तमाम खुशियों की हँसी सौगात मुबारक जन्मदिन मुबारक हो !
तमन्ना करते हो आप जिन खुशियों की वह खुशियां आपके क़दमों में हो ईश्वर आपको वह सब हक़ीक़त में दे जो सोचा आपने सपनों में हो जन्मदिन मुबारक हो !
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को चाँद सितारों से सजाए आप को गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को जन्मदिन मुबारक हो !
Read Also: Funny Shayari in Hindi
Happy Birthday Shayari
जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको आने वाला कल लाये आपके लिये ख़ुशियाँ हज़ार और वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको जन्मदिन मुबारक हो !
हर ख़ुशी पर हक हो आपका खुशियों भरा सफ़र हो आपका गम कभी करवट न बदले आपकी तरफ सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका जन्मदिन मुबारक हो !
जरूर आपको किसी ने दिल से पुकारा होगा एक बार तो चाँद ने कभी तुमको निहारा होगा मायूस हुए होंगे सितारे भी उस दिन ईश्वर ने तुमको जब जमीन पर उतारा होगा जन्मदिन मुबारक हो !
दीपक में अगर नूर न होता तनहा दिल इतना मजबूर न होता हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता जन्मदिन मुबारक हो !
दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न आए जन्मदिन की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं जन्मदिन मुबारक हो !
प्यार से भरी ज़िन्दगी मिले आपको खुशियों से भरे पल मिले आपको कभी किसी गम का सामना न करना पड़े ऐसा आने वाला कल मिले आपको जन्मदिन मुबारक हो !
Read Also: Welcome Shayari in Hindi
Birthday Shayari in Hindi
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो जिस तरफ आपके कदम पड़े वहां फूलों की बरसात हो जन्मदिन मुबारक हो !
आज ही के दिन एक चांद उतर के आया था ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से आज एक नूर बनाया था जन्मदिन मुबारक हो !
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे जन्मदिन मुबारक हो !
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम मिले न कोई गम जहां भी रहो तुम समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा जन्मदिन मुबारक हो !
आपके जन्मदिन पर हम देते हैं ये दुआ खुशियाँ आपके दामन से कभी न हों जुदा खुदा की रहमतों में कभी कमी न आये आपके होंठों की ये मुस्कराहट कभी न जाए जन्मदिन मुबारक हो !
गुल को गुलशन मुबारक, शायर को शायरी मुबारक चांद को चांदनी मुबारक, आशिक़ को उसकी महबूबा मुबारक हमारी तरफ से आप को जन्मदिन मुबारक !
Read Also: Heart Touching Shayari in Hindi
Heart Touching Birthday Shayari
सजती रहे खुशियों की महफिल, हर खुशी सुहानी रहे, आप जिंदगी में इतने खुश रहे कि हर खुशी आपकी दीवानी रहे जन्मदिन मुबारक हो !
हर दिन से प्यारा लगता है ये खास दिन जिसे हम बिताना नहीं चाहते आप बिन वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको फिर भी कहते हैं मुबारक हो जन्मदिन !
आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका चांद की धरती पर मुकाम हो आपका हम तो रहते है छोटी सी दुनिया में पर खुदा करे सारा जहां हो आपका जन्मदिन मुबारक हो !
आपके जीवन में यह हसीन पल बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही आपका जन्मदिन मनाये जन्मदिन मुबारक हो !
आपका जन्म दिन हैं ख़ास, क्यूँकि आप होते हैं सबके दिल के पास और आज पूरी हो आपकी हर आस जन्मदिन मुबारक हो !
आ तेरी उम्र लिख दूँ चाँद-सितारों से तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों और बहारों से हर एक खूबसूरती, दुनिया से मैं ले आऊं सजाऊ मैं ये महेफिल हर हसिन नजारों से जन्मदिन मुबारक हो !
Happy Birthday Shayari in Hindi
फूलों की वादियों में बसेरा हो आप का तारों के आंगन में खूबसूरत सवेरा हो आप का दुआ है मेरी आपके जन्मदिन पर हमसे भी प्यारा नसीब हो आपका जन्मदिन मुबारक हो !
सूरज रौशनी ले कर आया चिड़ियों ने गाना गाया और फूलों ने हंस कर बोला मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया जन्मदिन मुबारक हो !
आज उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ गुलाब खुशबू दे आपको मैं तो कुछ देने के काबिल नहीं देने वाला एक लंबी उम्र दे आपको जन्मदिन मुबारक हो !
हंसी आपकी कोई चुरा ना पाए आपको कोई कभी रुला ना पाए खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में की कोई तूफान भी उसे मिटा न पाए जन्मदिन मुबारक हो !
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है तुम्हें लगता है हम सब भूल जाते है पर देख लो तुम्हारा जन्मदिन तो हमें याद है जन्मदिन मुबारक हो !
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे हर गम से आप अनजान रहे जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे जन्मदिन मुबारक हो !
Read Also: Smile Shayari in Hindi
Birthday Wishes Shayari
वक्त भी जाये ठहर हर लम्हा भी रुक जाए हमारे नसीब की उम्र आपको ही लग जाए !
जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमा भी खूब रोया था आखिर उसके आंसू थमते भी कैसे उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था !
भगवान बुरी नजर से बचाए आपको सितारों से सजाए आपको गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ भगवान जिन्दगी में इतना हसाए आपको !
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो !
मुस्कुराती रहे ये जिंदगी तुम्हारी ये दुआ है हर पल खुदा से हमारी फूलों से सजी हो हर राह तुम्हारी जिस से महके हर सुबह और शाम तुम्हारी !
तुम्हारी हंसी कभी कम न हो ये आँखे कभी नम न हो तुम को मिले जिंदगी की हर खुशी भले ही उस ख़ुशी में शामिल हम न हो !
Bhai Ka Birthday Shayari
कदम-कदम पर मिले सफलता डगर-डगर उत्थान मिले जहां भी जाओ जीवन में वहां-वहां सम्मान मिले। जन्मदिन मुबारक हो भैया !
जन्मदिन पर आपको मिले ढेर सारा प्यार आज के जैसे आपके जीवन में आते रहे हमेशा खुशियों के उपहार जन्मदिन मुबारक हो भैया !
पास चाहे दूर जहां भी रहो तुम मेरी दुआएं रहेंगी साथ तुम्हारे हर दम हो खुशियों का बसेरा तुम्हारे लिए बस यही दुआ है आपके लिए जन्मदिन मुबारक हो भैया !
फलक से चाँद-तारों को मंगवाया है आपकी शानो-शौकत में सजवाया है अजीज है वह शख्स मेरे लिए, जिसका आज जन्मदिन आया है जन्मदिन मुबारक हो भैया !
बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें सदा आपकी बलाएं इसी दुआ के साथ बड़े भैया को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !
फूल खिलखिला उठे हैं पहाड़ों में परियाँ गा रही है मंगल बहारों में सुनने में आया है की आज है जन्मदिन उसका जो एक है, लाखों-करोड़ों और हजारों में जन्मदिन मुबारक हो भैया !
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Birthday Shayari for Friend
ना मैसेज से ना जुबान से ना गिफ्ट से ना पैगाम से आपको जन्मदिन मुबारक हो सीधे दिल और जान से जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
तुम्हारे जन्मदिन के लिए ये दुआ है हमारी आसमां में जितने तारे हैं उतनी लम्बी उम्र हो तुम्हारी जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
यह दुआ है आपके जन्मदिन पे हमारी हमेशा सलामत रहे यह दोस्ती हमारी जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
तमाम उम्र तुम्हे ज़िन्दगी का प्यार मिले खुदा करे ये ख़ुशी तुमको बार बार मिले जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
खुशियां तुम्हारे दर पर आए गमों को घर से दूर भगाएं इसी कामना के साथ आओ दोस्त तुम्हारा जन्मदिन मनाएं जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
साल का ये सबसे खास दिन मुबारक हो मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन मुबारक हो !
Best Friend Birthday Shayari
खिलते फूलों की रिदा हो जाए हर तरफ़ प्यार भरी फ़िज़ा हो जाए मांगते ही हाथ पर खुशियां रख दे इतना मेहरबान तुझ पर मेरा खुदा हो जाए जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहे चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे देता है दिल यह आपको दुआ कि ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी ख्वाहिशों से भरा हो हर पल दामन भी छोटा लगने लगे इतनी खुशियाँ दे आपको आने वाला कल जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
ये शुभ दिन आपके जीवन में आए बार-बार और हम आपको जन्मदिन मुबारक कहते रहें हर बार जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
ना गिला करता हूँ, ना शिकवा करता हूँ, तू सलामात रहे मेरे दोस्त,बस यही दुआ करता हूँ जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
भूला लेना तुम बीता हुआ पल दिल में बसाना तुम आने वाला कल खुशी से झूमो तुम हर दिन ढेर सारी खुशियां लेकर आए आपका जन्मदिन जन्मदिन मुबारक हो दोस्त !
Read Also: Love Shayari in Hindi
Birthday Shayari For Lover
मेरी जान तुम हो, मेरा दिल तुम हो मेरा प्यार हो, तो इसी बात पे आपको जन्मदिन मुबारक हो ! Happy Birthday My Love
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ! Happy Birthday My Love
एक ही बात जमाने की किताबों में नहीं जो नशा है तेरी मोहब्बत में वोशराबों में नहीं ! Happy Birthday My Love
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता बस इतना जानते है कि तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता ! Happy Birthday My Love
बार बार यह दिन आये बार बार यह दिल गाये तू जियो हजारों साल यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए हर साल ! Happy Birthday My Love
कितना खूबसूरत चेहरा है तुम्हारा ये दिल तो बस दीवाना है तुम्हारा लोग कहते हैं चांद का टुकड़ा तुम्हें पर मैं कहता हूं चांद भी टुकड़ा है तुम्हारा ! Happy Birthday My Love
Birthday Shayari in English
Waqt Bhi Jaaye Thahar Har Lamha Bhi Ruk Jaye Hamaare Naseeb Kee Umr Aapako Hee Lag Jae.
Ye Dua Karte Hai Rab Se Aapki Zindagi Mein Koi Gam Na Ho Janamdin Par Mile Karodon Duaen Bhale Hee Unamen Shamil Hum Na Hon.
Hamari Tu Dua Hai Koi Gila Nahi Vo Gulab Jo Aaj Tak Khila Nahee Aaj Ke Din Aapako Vo Sab Kuchh Mile Jo Aajatak Kisi Ko Kabhee Mila Nahi.
Tumhare Birthday Ke Din Ye Dua Hai Hamari Jitne Hain Chand Taare Utanee Ho Umr Tumhari.
Phoolon Ne Shabnam Ka Jaam Bheja Hai Sooraj Ne Aasamaan Se Salaam Bheja Hai Mubarak Ho Aapko Ye Naya Janmadin Tahe Dil Se Humne Aap ko Ye Paigam Bheja Hai.
Aaj Din Khaas Hai Jaise Koi Bahaar Aayi Jaise Khushiyaan Hi Khushiyan Chahe Aapko Janamdin Par Bahut Bahut Badhai.