Baat Nahi Karne Ki Shayari in Hindi: कभी-कभी, जब आप वास्तव में किसी के करीब होते हैं, तो ऐसे क्षण आते हैं जब आप उनसे बात नहीं करना चाहते होंगे। कभी-कभी जब आप जिससे प्यार करते हैं वह आपसे नाराज़ होता है, तो हो सकता है कि वह बात करना न चाहे। उन क्षणों में, आप कैसा महसूस करते हैं यह व्यक्त करने के लिए और चीजों को बेहतर बनाने का प्रयास करने के लिए आप कविता का उपयोग कर सकते हैं।
आज के लेख में, हमने किसी ऐसे व्यक्ति से बात न कर पाने के बारे में कुछ बहुत अच्छी कविताएँ साझा की हैं जिनकी आप परवाह करते हैं। आप इन कविताओं को अपने दोस्तों या किसी ऐसे व्यक्ति को भेज सकते हैं जिसे आप प्यार करते हैं जो आपसे बात नहीं कर रहा है।
Baat Nahi Karne Ki Shayari
कई रातो के बाद आज की रात आई है, मेरे सनम ने बात ना करने की कसम खाई है !
तूने ही लगा दिया इलजाम-ए-बेवफाई, अदालत भी तेरी थी गवाह भी तू ही थी !
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का, की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का !
माना तुम मेरे नही पर मुलाकात कर लो होठों से ना सही आँखों से ही बात कर लो !
बात करने का किसी से मन नहीं है अब मेरा, उसकी नाराजगी ने लूट लिया है चैन वैन सब मेरा !
ऐसा नहीं है की दिन नहीं ढलता या रात नहीं होती, सब अधूरा सा लगता है ,जब तुमसे बात नहीं होती !
बात तो होती है हमारी पर सिर्फ एक दूसरे की बात रखने के लिए..!!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी, बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी..!!
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Fursat Baat Nahi Karne Ki Shayari
मजबूर नहीं करेंगे तुम्हें बात करने के लिए, चाहत होती तो दिल तुम्हारा भी करता बात करने का..!!
जिस दिन तेरी मेरी बात नहीं होती, दिन नहीं गुज़रता और रात नहीं होती..!!
ख़ामोशी से मतलब नहीं है मतलब तो बातों का है, दिन तो गुज़र जाता है मसला तो रातों का है…!!
तरस जाओगे मेरे लबों से कुछ सुनने को, बात करना तो दूर हम शिकायत भी नहीं करेंगे..!!
मेरी खामोशी में भी एक दुनिया छुपी है तुम ना समझ सको तो ये तुम्हारी बेरुखी है..!!
बात यह नहीं कि अब मैं पास नहीं, बात यह है कि अब उसके लिए मैं खास नहीं..!!
उनसे बिछड़ कर रो ना सकी, तो मैंने इस दिल को ही दर्द दिया..!!
तेरी खामोशी में एक अजीब सा सोर है इसीलिए इस टूटे दिल में गमों का जोर है..!!
Read Also: Matlabi Shayari in Hindi
Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image
मुझे किसी बात से गिला नहीं पर एक बात है तेरे जैसा बेवफा इंसान कभी मुझे मिला नही..!!
अपना बना के फिर बेगाना बना दिया, भर गया दिल तो बहाना बना दिया…!!
मुझे दूर ही रखिए आप अपने ख्याल से मैं भटका हूं इश्क के ख्याल से..!!
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना, कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना..!!
चलता रहा में रात भर बस तेरी ही तलाश में मिल जाए तू कही भी बस इतनी सी आस में..!!
जिनके बिना एक पल भी नहीं गुजरता, देखो उसके बिना कल दिवाली बीत गई..!!
तेरी यादें मुझे हर वक्त सताने लगी है, इसलिए टूटे दिल में खामोशी छाने लगी है..!!
मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है, मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है..!!
Read Also: Sad Quotes in Hindi
Sad Shayari Baat Nahi Karne Ki Shayari
जो तू बन जाए दवा इश्क़ की तो में, मोहब्बत में बीमार होने को तैयार हूँ..!!
ये कैसी ज़िद हैं तुम्हारी हमसे बात ना करने की, क्यों हैं तुम्हें आर जूहमें ख़ुद से दूर करने की..!!
किस्मत बुरी या मैं बुरा यह फैसला ना हो सका मैं हर किसी का हो गया पर कोई मेरा ना हो सका..!!
तुम्हारी मुस्कुराहटें, बातें याद आती हैं, काश तुम बात करो मुझसे लब पे फ़रियाद आती है..!!
तुमसे इश्क करके हम बर्बाद हो गए तुम्हे पाने के लिए हम अपनो से दूर हो गए..!!
नाजाने किस बात पे आप नाराज है हमसे, ख्वाबों मे भी मिलते है तोबात नही करते..!!
बात नहीं करनी कहते हैं यह हमारी मजबूरी है पर असल बात तो यह है वो चाहते हमसे दूरी है..!!
यार खामोशी से अच्छा तुम लड़ाई, करलो कम से कम बात तो होगी..!!
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Gussa Matlabi Baat Nahi Karne Ki Shayari Image
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे, मुझसे ही कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नही..!!
अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है..!!
कितना मुश्किल है मनाना उस शख्स को, जो रूठा भी ना हो और बात भी ना करे..!!
हर दिन का वही गम हर शाम का हिसाब फिर खोल कर बैठा रहा मैं इश्क की किताब..!!
मेरा दिल उसके बिना एक पल भी नहीं लगता, मगर वह न जाने क्यों मुझसे बात नहीं करता..!!
दूरियों से दिल ना भरा उनका तो सबसे करीब आकर कहा कि हम तेरे नही है..!!
यूँ न पूछ मुझसे सरेआम मेरी उदासियों का सबब, अल्फ़ाज निकले तो कई अपने बेनक़ाब हो जायेगे..!!
गुज़र गया आज का दिन भी पहले की तरह, न हमको फुर्सत मिली न उन्हें ख्याल आया..!!
मोहब्बत की तारीफ में बस इतना ही कहेंगें, बेमिसाल सजा है किसी बेगुनाह के लिए..!!