Breakup Shayari in Hindi: प्यार दो लोगों के बीच एक विशेष बंधन है, लेकिन कभी-कभी जब कोई जिससे आप प्यार करते हैं वह आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाता है, तो यह वास्तव में कठिन हो सकता है। आप वास्तव में दुखी महसूस करते हैं और अपने साथ बिताए सभी अच्छे समय के बारे में सोचना बंद नहीं कर सकते। कोशिश करने पर भी उन यादों को भूलना मुश्किल है।
इसीलिए हमारे पास आपके लिए कुछ विशेष कविताएँ हैं जो आपको अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त करने में मदद करेंगी। आप इन्हें अपने दोस्तों के साथ भी साझा कर सकते हैं।
Breakup Shayari
मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया, उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है, तो सिर्फ आंखें नहीं दिल भी रोता है !
वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया, दिल था भर गया, इंसान था बदल गया !
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है, एक बात करने के लिए तड़पता है, और दुसरा सुकून की नींद सोता है !
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी, तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !
सब कहते है मुझसे की खुश हो तुम, मेरा दिखावा भी बड़ा कमाल का है !
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Breakup Shayari in Hindi
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम, बस कोई अपना बनाकर तोड़ गया !
तेरे जाने का दर्द ऐसा हुआ उसके बाद कोई दर्द दर्द न लगा !
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई तो क्या हुआ तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल बदल कर जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदल कर !
तुम्हारे बिना भी जीना सिख लिया हमने, कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज़ से !
न जाने क्यों फर्क नही पड़ता अब उसको, एक पल का भी सब्र नही था पहले जिसको !
Read Also: Dard Bhari Shayari in Hindi
Heart Touching Breakup Shayari
खास हुआ करते थे कभी, अब खाक हुए फिरते हैं !
वो ज़हर देता तो दुनिया की नजरों में आ जाता सो उसने यूँ किया कि वक़्त पे दवा न दी !
रोया नहीं रुलाया गया हूँ पसंद बन कर ठुकराया गया हूँ !
थक के बैठ जाऊ तो गले लगा लेना जिंदगी, किसी और से उम्मीद अब नही रही !
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं, पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं, उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
True Love Breakup Shayari
अधूरा ही रहा मेरा सफ़र, कभी राश्ते खो गए, तो कभी हमसफ़र !
कोई सिखा दे हमें भी वादों से मुकर जाना अब बहुत थक गये हैं हम भी निभाते निभाते !
अकेले ही काटना है मुझे ऐ जिन्दगी का सफर यूँ पल-दो-पल साथ चलकर मेरी आदत खराब न करो !
खुदा की मर्ज़ी बोलकर मुझसे बिछड़ गया एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया !
अब मुझे भी जरूरत पड़ने लगी है चस्मो की, लोगो के धोखे अब ठीक से नजर नही आते !
तुझसे बिछड़ने के बाद इतना बिखर गया हूं सिर्फ सांसे चल रही है दिल से मर गया हूं !
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Sad Breakup Shayari
काश कोई मिले इस तरह की फिर जुद़ा ना हो, जो समझे मेरे मिजाज़ को और कभी मुझसे खफ़ा ना हो !
जो नहीं है मेरी जिंदगी में मेरे साथ अभी, पूरी जिंदगी साथ रहेंगे उसने कहा था मुझे कभी !
ऐसे ही बन जाते गैरो से गहरे रिश्ते कुछ खालीपन तो अपनो ने ही दिया होगा !
इश्क की नासमझी में हम सब कुछ गवां बैठे जरुरत थी उन्हें खिलौने की हम अपना दिल थमा बैठे !
हमें भी बहुत शौक़ था इश्क़ के दरिया में तैरने का एक लहर ने ऐसा डुबोया है अभी तक किनारा नहीं मिला !
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर दिलों को तोड़ देते हैं तुम मंजिल की बात करते हो लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
Read Also: Emotional Sad Shayari in Hindi
Love Breakup Shayari
किसी को क्या बताएं कितने मजबूर है हम, जिसे चाहा था दिल से उसी से दूर है हम !
तुम्हारी याद में जैसे हम रोते हैं, वैसे तो आजकल के लोग गहरी नींद में सोते हैं !
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना, मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना !
उम्र भर का गम हमने खुद ही कमाया है उस बेवफा शख्स को दिल से लगाया है !
सौ बार कहा दिल से चल भूल भी जा उसको हर बार कहा दिल ने तुम दिल से नहीं कहते !
परेशान करता था उसे मेरा बोलना, इसलिए मैंने तोहफे में उन्हें खामोशी दे दी !
Read Also: Dhoka Shayari in Hindi
Boyfriend Breakup Shayari
अजीब सबूत माँगा उसने मेरी मोहब्बत का की मुझे भूल जाओ तो मनु मोहब्बत है !
तुझे उजाड़कर भी तरस नहीं आया, लोग मेरी दास्तान सुनकर रोते हैं !
बड़ी मुश्किल से सुलाया था खुद को मैंने अपनी आँखों को तेरे ख़्वाब का लालच दे कर !
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से, जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया !
माना कि मुझे प्यार करना नहीं आता पैर तू बता कि तुझे दिल तोडना किसने सिखाया !
क्या बताऊ अपनी मोहब्बत का हाल मैं वो दिल में तो है मगर किस्मत में नही है !
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Bewafa Heart Touching Breakup Shayari
दिल तोड़ने की कला सीख ली हमने, अब तो खुद को टूटने से रोक नहीं सकते !
ज़ख़्म दे कर न पूछ दर्द की शिद्दत दर्द तो फिर दर्द है, काम क्या, ज़्यादा क्या !
यारियाँ ही रह जाती है मुनाफ़ा बनके मोहब्बत के सौदों में नुक़सान बहोत हैं !
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना, जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !
तुम साथ थे तो हसीन थी दुनिया कसमो वादों से रंगीन थी दुनिया !
उसे सपने दिखाने की आदत थी और हम बुनते रहे उसे झूठ बोलने की आदत थी और हम सुनते रहे !
Breakup Shayari in English
Main Zindagi Se Kuch Nahi Manga Uske Siva Aur Zindagi Ne Mujhe Sab Kuchh Diya Sirph Uske Siva.
Palkon Pe Ruk Gaya Hai Samundar Khumaar Ka Kitnaa Ajab Nashaa Hai Tere Intezaar Ka.
Na Jaane Kis Tarah Ka Ishk Kar Rahe Hain Ham Jisake Ho Nahin Sakate Usee Ke Ho Rahe Hain Ham.
Mujhe Chhodkar Woh Khush Hai to Shikayat Kaisi Ab Main Unhe Kush Bhi Na Dekhu Toh Mohabbat Kaisi.
Meree Jindagee Se Kuchh Dard Hata De Koi Kaun Likhta Hai Kismat Bata De Koi.
Bhala Zakhm Khol Kar Dikhaau Kyu Udas Hoon to Hoon Tumhe Btaau Kyu .