Dhoka Shayari in Hindi: विश्वासघात के दर्द को व्यक्त करने वाली धोखा शायरी का महत्वपूर्ण स्थान है। यह उन लोगों के दर्द को बयां करती है जिन्हें उनके प्रियजन या विश्वासयारी ने धोखा दिया है। धोखा शायरी मन की गहराई में छूटने वाली भावनाओं को व्यक्त करती है और उन्हें साझा करने में मदद करती है। इसके जरिए हमें धोखे के दर्द को सामने लाने में सहायता मिलती है।
Dhoka Shayari
वो ज़हर देता तो सब की निगह में आ जाता सो ये किया कि मुझे वक़्त पे दवाएँ न दीं !
साथ मेरे होकर भी वो किसी और के करीब था, जिसे अपना मान बैठे थे हम वो किसी और की तकदीर में था !
दिल तो रोज़ कहता है मुझे कोई सहारा चाहिए फ़िर दिमाग़ कहता है क्यों तुम्हें धोखा दोबारा चाहिए !
तू भी सादा है कभी चाल बदलता ही नहीं हम भी सादा हैं इसी चाल में आ जाते हैं !
कितनी आसानी से दूसरों को धोखा दे देते हैं लोग, खुद पर आए तो मुंह फेर लेते हैं लोग !
इश्क की नासमझी में हम अपना सब कुछ गँवा बैठे, उन्हें खिलौने की जरूरत थी और हम अपना दिल थमा बैठे !
Read Also: Matlabi Shayari in Hindi
Matlabi Rishte Dhoka Shayari
जिन्दगी की हर मोड़ पर धोखेबाज मिलें, उनमें पराये कम, अपने ज्यादा मिलें !
जिनकी दुआ किया करते थे रोज हजारों में, वहीं बेचते थे रिश्ते हर रोज बाजारों में !
मेरी जेब में ज़रा सा छेद क्या हो गया, सिक्के से ज़्यादा तो रिश्ते गिर गए !
रिश्तों पर रुपयों की किश्ते जोड़ देते है, खाली हो जेब तो अपने हर रिश्तें तोड़ देते है !
पहले घर कच्चे, और रिश्ते पक्के हुवा करते थे, अब घर पक्के और रिश्ते कच्चे हो गए हैं !
दो चेहरों का बोझ न उठाया कीजिये दिल न मिले तो हाथ भी न मिलाया कीजिये !
Read Also: Breakup Shayari in Hindi
Pyar Me Dhoka Shayari
धीरे से इज़हार फिर प्यार और अब बेवफाई, बड़ी चालाकी से उस धोखेबाज ने मुझे बर्बाद कर दिया !
हर भूल तेरी माफ की हर खता को तेरी भुला दिया, गम ये है कि मेरे प्यार का तूने बेवफा बनके सिला दिया !
हम मोहब्बत करते रहे और वो मजाक, एहसास तब हुआ जब श्मशान में बन गया राख !
तुमसे प्यार तो ना मिला ये धोखा ही निशानी है बरसों गुज़र गए पर अधूरी हमारी कहानी है !
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया, उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !
पहले इश्क़ फिर धोखा फिर बेवफाई बड़ी तरकीब से एक इश्क़ ने तबाह कर दिया !
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Dhoka Shayari in Hindi
हारा हुआ सा लगता है वजूद मेरा, हर एक ने लूटा है दिल का वास्ता देकर !
याद है मुझे हमारी प्यार की कहानी, तेरी बेवफाई का दर्द और मेरी आंखों का पानी !
वो लोग धोखा देते हैं जिनके चेहरे मासूम होते हैं, हर कांच का टुकड़ा कोहिनूर नहीं होता !
कौन है इस जहाँ मे जिसे धोखा नहीं मिला, शायद वही है ईमानदार जिसे मौक़ा नहीं मिला !
दिल के दर्द को दिखाना बड़ा मुश्किल है धोका खा कर बताना बड़ा मुश्किल है !
सब कुछ झूट है लेकिन फिर भी बिल्कुल सच्चा लगता है जान-बूझ कर धोखा खाना कितना अच्छा लगता है !
Read Also: Heart-Touching Shayari in Hindi
Bharosa Rishte Dhoka Shayari
नफरत की दुनिया में कौन किसका होता है धोखा वही देता है जिस पर भरोसा होता है !
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है, अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है !
चार किताबें पढ़कर यहां कुछ हासिल नहीं हुआ बिना धोखा खाए इस जहां में कोई काबिल नहीं हुआ !
भूले नहीं हैं तुमको, ना ही कभी भूल पाएंगे, कुछ इस तरह धोखा दिया तूने कि अब ना किसी से दिल लगा पाएंगे !
कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे, लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !
एक आईना ही है जिसने आज तक, किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Rishte Dhoka Shayari
कितनी भी जान छिड़क लो, बदलने वाले बदल ही जाते है !
वो जो धड़कनें सुन लिया करते थे, अब नहीं सुनते सिसकियां मेरी !
देखा है जिदंगी में हमने ये आज़मा के देते है यार धोख़ा दिल के करीब ला के !
ऐसे मिला है हम से शनासा कभी न था वो यूँ बदल ही जाएगा सोचा कभी न था !
मैंने खाया है चिरागों से इस कदर धोखा, मै जल रहा हूँ सालों से मगर रौशनी नहीं होती !
हर-चंद ए'तिबार में धोके भी हैं मगर ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए !
Read Also: Dard Bhari Shayari in Hindi
Dosti Me Dhoka Shayari
इस दिल के हाथों होकर मजबूर मौका दे देते हैं, दिल में रहने वाले दोस्त तभी तो धोखा देते हैं !
काम आए ना मुश्किल में कोई यहां मतलबी दोस्त हैं मतलबी यार हैं !
दोस्ती का मेरी अच्छा सिला दिया उसने, मुसीबत में मेरी मुझे भुला दिया उसने !
धोखेबाज दोस्तों की बस एक ही कहानी है, जरूरत पड़ने पर धोखा देना उनकी निशानी है !
धो लेते हैं घाव को दिल के मैखाने के जाम से, नफरत हो गई है मुझे अब दोस्ती के नाम से !
हम को यारों ने याद भी न रखा जौन' यारों के यार थे हम तो !
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Boyfriend Dhoka Shayari
बस तुम्हे पाने की तमन्ना नही रही मोहब्बत तो आज भी तुमसे बेशुमार करते है !
दिन का क्या है दिन तो सबका ही ढलेगा, धोखा देने वाली धोखा तुझे भी मिलेगा !
दिल हज़ार बार चीखे उसे चिल्लाने दीजिए, जो आपका नही हो सकता उसे जाने दीजिए !
बड़ा ही फर्क था तेरी और मेरी मोहब्बत में तूने सिर्फ आज़माया हमने सिर्फ यकीन किया !
वार जो किया तूने बेवफा की कटार से वंचित रह गए शब्द मेरे प्रेम के श्रृंगार से !
उम्मीद न कर इस दुनिया में किसी से ‘हमदर्दी की, बड़े प्यारसे जख्म देते है शिद्दत से चाहनेवाले !
Dhoka Shayari in English
Chod to Dia Mujhe Par Ye Socha Hai Kbhi Tumne Ab Jab Bhi Jhoot Bologi to Kasam Kiski Khaogi.
Dhokhe Phareb Ke Is Daur Mein Vapha Chaahata Hoon Sheeshee Hai Jahar Kee Aur Main Dava Chaahata Hoon.
Ab Dar Nahin Lagata Kuchh Khone Ko Maine Zindagee Mein Zindagee Ko Khoya Hai.
Baitha Hoon Aaj Apne Toote Hue Armaanon Ki Dher Par Kaash Main Bhee Jal Kar Khaak Ho Gaya Hota.
Ishk Mein Isalie Bhee Dhokha Khaanen Lagen Hain Log Dil Kee Jagah Jism Ko Chaahanen Lage Hain Log.
Usake Dhokhe Par Ab Kya Hee Likhoon Main to Apne Bharose Par Sharminda Hoon.