Dosti Shayari 2 Line in Hindi: दोस्ती दो व्यक्तियों के बीच एक गहरा संबंध है, एक ऐसा बंधन जो जीवन की सभी कठिनाइयों के बावजूद कायम रहता है। एक सच्चा दोस्त अटूट समर्थन प्रदान करता है, आपका आत्मविश्वास बढ़ाता है, और आपके जीवन में निरंतर उपस्थिति बनाए रखता है। दोस्ती को समर्पित इन दिल को छू लेने वाली शायरी को देखें और अपने प्यारे साथियों के साथ साझा करें।
हिंदी में दोस्ती शायरी की तलाश करने वालों के लिए, और कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है। हम आपके लिए बेहतरीन दोस्ती शायरी का एक संग्रह प्रस्तुत करते हैं, ताकि आप अपने सबसे करीबी और प्यारे दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकें। चाहे स्कूल के दिनों की यादें ताज़ा करना हो या नई दोस्ती का जश्न मनाना हो, हमारी दोस्ती शायरी निश्चित रूप से आपको पसंद आएगी।
Dosti Shayari 2 Line
दोस्ती में दोस्त दोस्त का खुदा होता है मेहसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !
ऐ दोस्त अब क्या लिखूं तेरी तारीफ में बड़ा खास है तू मेरी जिंदगी में !
कौन कहता है दोस्ती बराबरी वालो में होती है सच तो ये है की दोस्ती में सब बराबर होते हैं !
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त मजा तो तब है जब वक्त बदल जाए पर यार ना बदले !
मैंने तो सिर्फ थोडा सा वक्त माँगा था पर उन्होंने ने तो पूरी ज़िन्दगी ही दे दी !
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Shayari About Dosti
नसीब का प्यार और गरीब की दोस्ती कभी धोखा नहीं देती !
दोस्तो दोस्ती की है तो दोस्ती को निभाना दोस्ती जिन्दा रहती है जमाने में यह जमाने को दिखाना !
कितने कमाल की होती है ना दोस्ती वजन तो होता है लेकिन बोझ नहीं होता !
तुम याद करोगे एक दिन, इस दोस्ती के ज़माने को हम चले जायेंगे एक दिन कभी ना वापस आने को !
तेरी दोस्ती के लिए अपना दिल तोड़ सकता हूँ लेकिन अपने दिल के लिए तेरी दोस्ती नहीं तोड़ सकता !
Read Also: Attitude Shayari in Hindi
Dosti Shayari in Hindi 2 Line
ना किसी लड़की की चाहत ना ही पढ़ाई का जज्बा था बस चार कमीने दोस्त थे और लास्ट बेंच पे कब्जा था !
दोस्ती जब किसी से की जाए दुश्मनों की भी राय ली जाए !
कौन कहता है की मुझ में कोई कमाल रखा है मुझे तो बस कुछ दोस्तो ने संभाल रक्खा है !
दावे दोस्ती के मुझे आते ही नही यारो एक जान है जब दिल चाहे मांग लेना !
प्यार छोड़ो तुम मेरी दोस्त बनी रहना सुना है प्यार मुकर जाता है लेकिन यार नही !
Read Also: 2 Line Shayari in Hindi
Dosti 2 Line Shayari
दोस्तो मुहब्बत का इजहार किसी से हम न करेंगे दूर रहूं या पास रहूं, पर तेरे ही रहेंगे !
हमारी दोस्ती एक दूजे से ही पूरी है वरना रास्ते के बिना तो मंज़िल भी अधुरी है !
मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला !
मुश्किलों में साथ है यारी, हर दर्द को करती है हल दोस्ती की मिठास में, छुपा है जीवन का सबसे खास पल !
दोस्तो की दोस्ती में कभी कोई रूल नही होता और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नही होता !
Read Also: Funny Shayari in Hindi
Dosti Ke Liye Shayari
मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे बस इतनी सी दुआ है दोस्त मेहरबां रहे !
अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए !
तुझ जैसा यार कहाँ, कहाँ ऐसा याराना याद करेगी दुनियां, तेरा मेरा अफसाना !
मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं वो हँसना भूल जाते हैं मुझे उदास देखकर !
दोस्त दवा से भी ज्यादा अच्छे होते है क्योंकि अच्छी दोस्ती की कोई Expiry Date नही होती !
Read Also: Badmashi Shayari in Hindi
Shayari Dosti Ki
लोग पूछते है इतने गम में भी खुश क्यों हो मैने कहा दुनिया साथ दे ना दे मेरा दोस्त तो साथ है !
कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है !
ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता !
दोस्ती का हर लम्हा ऐसा होता है जो कभी तनहा नहीं रहने देता !
पैसा तो बस जीने के लिए होता है हँसने के लिए तो हमेशा दोस्त की जरुरत पड़ती है !
Read Also: Gangster Shayari in Hindi
Dosti Shayari 2 Line Attitude
दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं !
न जाने कौन सी दौलत है कुछ दोस्तों के लफ्जों में बात करते हैं तो दिल ही खरीद लेते हैं !
अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है जब तू कबूल है तो तेरा सब कुछ कबूल है !
दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से !
एक ताबीज़ हमारी गहरी दोस्ती को चाहिए जरा सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती हैं !
Dosti Ki Shayari
स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो स्कूल बंद होने के बाद उनकी याद बहुत आती है !
कमजोरिया मत खोज मुझ में मेरे दोस्त एक तु भी शामेल है मेरी कमजोरियों में !
वो दोस्त मेरी नज़र में बहुत माईने रखते है जो वक़्त आने पर मेरे सामने आईने रखते है !
गीले शिकवे सभी दिल से निकाले रखिए दोस्ती कीमती होती है संभाले रखिए !
तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले !
Read Also: Attitude Status in Hindi
Dosti Sad Shayari 2 Line
मेरी जबान में हर वक़्त मेरे दोस्त का नाम आया पर कोई भी मेरे बुरे वक़्त में काम ना आया !
मुझे लिख कर कही महफूज़ कर लो दोस्तो आपकी यादाश्त से निकलता जा रहा हूँ में !
हम को यारों ने याद भी न रखा जौन’ यारों के यार थे हम तो !
दाग दुनिया ने दिए ज़ख्म ज़माने से मिले हमको तोहफे ये तुम्हें दोस्त बनाने से मिले !
मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखाने लगे !
Dosti Pe Shayari
अच्छे दोस्त कभी मतलबी नहीं होता हैं मतलबी लोग कभी अच्छे दोस्त नहीं होते हैं !
जिंदगी के उदास लम्हों में कुछ दोस्त बहुत याद आते हैं !
इस शहर में हस्ती हमारी आम ना होगी मर जायेंगे यारी मगर बदनाम ना होगी !
किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है !
अपनी जिंदगी का एक असूल है दोस्त की खातिर तो जहर भी कबूल है !
Sachi Dosti Shayari in Hindi
जिंदगी में और कुछ हो ना हो एक सच्चा यार होना बहुत जरुरी है !
अगर तू बेचे अपनी दोस्ती तो पहले खरीदार हम होंगे !
ये बात और है कोई भी दावा नही करते हम उनसे दोस्ती करते है दिखावा नहीं करते !
खिंच कर उतार देते है उम्र की चादर ये कम्बखत दोस्त कभी बुढा नहीं होने देते !
किस्मत की लकीरें हमारी बहुत खास है तभी तो तुम जैसे दोस्त हमारे पास है !
Dosti Shayari 2 Line English Hindi
Ae Dost Main Tujhe Bhool Jau Ye Teri Bhool Hai Teri Kya Taarif Karu Tu Ek Mehakta Hua Phool Hai.
Rab Se Main Ek Hi Fariyad Karta Hoon Teri Yaari Ko Main Dil Se Yaad Karta Hoon.
Rishte Haisiyat Poochte Hai Log Paise Dekhte Hai Vo Dost Hee Hai Jo Meree Tabiyat Poochhate Hai.
Khuda Kare Salamat Rahe Kisi Dua Ki Tarah Dost Ek Tu Aur Doosra Muskurana Tera.
Dushman Ko Jalaana Aur Dost Ke Liye Jaan Ki Baajee Lagana Fitrat Hai Hamari.
Dosti Shayari in English 2 Line
Upar Wale Ne Daulat Bhale Hee Kam Dee Ho Lekin Dost Saare Diladaar Die Hain.
Hum Se Khule Aam Dushmani Kar Lena Lekin Dikhawe Ki Dosti Mat Karna.
Andaaz Hame Bhi Aata Hai Nazar Andaz Karne Ke Dost Magar Too Bhee Takaleeph Se Gujare Hame Manjoor Nahin.
Dosti Ka Asalee Dard Tab Samajh Mein Aata Hai Jab Vo Hamen Chhod Kar Chala Jaata Hai.
Duniya Ka Sabse Keemti Toapha Ek Acha Dost Hai Jo Keemat Se Nahin Kismat Se Milata Hai.