Good Night Quotes in Hindi: दिन के अंत में, जब रात का आकाश निकलता है और बिस्तर पर जाने का समय होता है, तो हिंदी संस्कृति में लोग रात की अच्छी नींद के लिए एक-दूसरे से अच्छी बातें कहना पसंद करते हैं। ये मीठे शब्द आराम और प्यार लाते हैं और आपको शांति का एहसास करा सकते हैं। यह लेख आपको दिखाएगा कि ये संदेश इतने खास क्यों हैं और सोने से पहले आपको शांत महसूस करने में मदद कर सकते हैं।
शुभ रात्रि उद्धरण हिंदी में विशेष हैं क्योंकि वे आपको शांत और शांतिपूर्ण महसूस कराते हैं। हिंदी के सुखदायक शब्द आपको आराम करने और अपनी किसी भी चिंता को भूलने में मदद करते हैं। ये उद्धरण आपको बिस्तर पर जाने से पहले तनाव को दूर करने और शांति खोजने पर ध्यान केंद्रित करने की याद दिलाते हैं। वे हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के माध्यम से आपके प्रियजनों के प्रति प्यार और स्नेह भी दर्शाते हैं।
Good Night Quotes
दिल के ख्वाब पर गुलाब उनका था, नींदों में हमेशा ख्वाब उनका था, सच में प्यार करते हो जब हमने पूछा, ना रह पाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका
आसमा से ऊंचा कोई नहीं सागर से गहरा कोई नहीं वैसे तो मुझको सभी दोस्त प्यारे है पर आपसे प्यार कोई नहीं !
सोने से पहले सभी को माफ कर देना चाहिए और अपना साफ दिल करके सो जाना चाहिए और कल नए दिन की शुरुआत करें !
हर रात हमारे ख्वाब बदलते हैं, मंजिल नहीं कारवां बदलता है, जज्बा रखो जीतने की क्यूोंकि किस्मत बदले या न बदले पर वक्त जरूर बदलता है
जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो, जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो, यही अंदाज है जीने का, ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो.
Read Also: Shayari Status in Hindi
Special Good Night Quotes
जो लोग सपने देखना पसंद करते हैं, उनके लिए रातें छोटी लगने लगती है, जो लोग सपने पूरा करना पसंद करते हैं, उनको अपने दिन छोटे लगने लगते हैं।
सितारों से रोशन रातें हों,चाँदनी से रंगीन रातें हों, हम तुम साथ हो और हो ढेर सारी बातें..!!
हर रात मेरा नाम बोल कर सोया करो खिड़की खोल तकिया मोड़ के सोया करो, हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिये थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो
दिन के अंत में अपनी साहस को ऊंचा रखें, कल एक नया और बेहतर दिन होगा !
भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम, इंसान को उसके जीवन में बहुत कुछ सीखा दे जाती है
Read Also: Sher Shayari in Hindi
Good Night Quotes in Hindi
रात मे जुगनू की झगमगाहट, आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट, ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट, इन सबसे भी खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कुराहट.
सुबह उठने पर मेरा पहला ख्याल हो तुम हां जी सोने से पहले की थकान का इलाज हो तुम
जाने कब आपकी आँखों से इजहार होगा आपके दिल में हमारे लिए प्यार होगा गुजर रही है ये रात आपकी याद में कभी तो आपको भी हमारा इंतज़ार होगा !
जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं, वही दिन के उजाले में चमकते हैं !
एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूकर दिखाएं जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में उन सपनों को सच कर दिखाएं.
Good Night Images With Quotes
आपसे मिलने के बाद अब आपको खोना नही चाहते, एक प्यारी सी खुशी मिलने के बाद अब रोना नही चाहते, नींद तो बहुत है हमारी आँखों मे, मगर आपसे बात करे बिना हम सोना नही चाहते.
रात्रि की ये बेला आपको सुकून दे और एक नए दिन के लिए प्रेरित करे..!!
रात होगी तो चाँद भी दुहाई देगा, सपनों में वो चेहरा भी दिखाई देगा, यह प्यार है ज़रा सोचकर करना, जो एक आंसू का कतरा भी गिरा तो वो भी सुनाई देगा।
जिंदगी ने पूछा सपना क्या होता है हकीकत बोली बंद आंखों में जो अपना होता है खुली आंखों में वही सपना होता है
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है !
Read Also: Love Quotes in Hindi
Good Night Quotes For Love
सोते हुए को जगाएंगे हम, आप की नींदे चुराएंगे हम, हर वक्त SMS करके सताएंगे हम, आप को आएगा गुस्सा लेकीन, उस गुस्से मे ही याद तो आएंगे हम.
ना चांद चाहिए ना फलक चाहिए मुझे सिर्फ तुम्हारी झलक चाहिए
इससे पहले के रात हो जाये, क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये, अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो, जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये.
दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ, किसी को अपना बना लो या किसी से हो जाओ
मनपसंद शख्स अगर मिल जाए तो छोटा घर भी महल लगता है..!!
Read Also: Heart Touching Shayari in Hindi
Heart Touching Good Night Quotes
एक साँस भी पूरी नहीं होती तेरे ख्यालों के बिना तुमने ये कैसे सोच लिया कि हम ज़िन्दगी गुजार लेंगे तेरे बिना
रात का चाँद आसमान मे निकल आया है, साथ मे तारो की बारात लाया है, ज़रा आसमान की ओर देखो वो आपको, मेरी ओर से गुड नाईट कहने आया है.
जरा ऊपर देखो, हम दोनों एक ही तारों वाले आसमान के नीचे है।
प्यार यकीन दिलाने का मोहताज नही होता एक दिल धड़कता है तो दुसरा समझता है
आकाश के तारों मे खोया है जहाँ सारा, लगता है प्यारा एक एक तारा, उन तारों मे सबसे प्यारा है एक सितारा, जो इस वक्त पढ रहा है SMS हमारा.
Read Also: Motivational Shayari in Hindi
Good Night Motivational Quotes
खुशियों की तरह गम भी एक दस्तूर है जमाने का जब हर ओर अंधेरा छा जाता है, तो वक्त का दीया जलाओ और खुश रहो, सपने सच कर जाओ
सपने पूरे करने के लिए, नींद की बलि देनी पड़ती है !
अंधेरे आकाश में जो तारा अकेला टीमटीमा रहा है अकेले रहकर भी हमें चमकना सिखा रहा है..
व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए दूसरों से नहीं खुद से लड़ने की जरूरत होती है..
रात को मेहनत करने वाला ही, दिन के इम्तिहान में सफल होता है
Positive Good Night Quotes
जब ज़िंदगी एक बार मिली है तो, अपने हिसाब से जीने के लिए, दो बार क्यों सोच रहे हो !
जो लोग पाँव से नहीं दिमाग से चलते हैं, उनकी सफलता निश्चित है !
बहुत कर लिया काम ले लो अब विराम चंदा मामा आए हैं कहने रात्रि का प्रणाम
यकीन रखिये ऊपर वाले का फैसले, हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं !
सूरज का ढलना भी जरुरी है, चाँद का निकला भी जरुरी है, वक्त रुकता कहाँ है किसी के लिए, इसी लिए आगे बढ़ना भी जरुरी है ।
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Good Night Quotes For Friends
दोस्ती अगर बुरी हो तो उसे होने मत दो हो गई तो उसे खोने मत दो और अगर दोस्त हो सबसे प्यारा तो उसे सोने मत दो जागते रह !
हम आपको कभी खोने नहीं देंगे, जुदा होना चाहो तो भी होने नहीं देंगे, चांदनी रातों में जब आएगी मेरी याद, मेरी याद के वो पल आपको सोने नहीं देंगे।
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना तारो की महफ़िल संग रोशनी देना छुपा लेना अंधेरे को हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना !
जीवन में कुछ दोस्त बहुत ख़ास बन गए कुछ निगाहों में तो कुछ दिल में बस गए कुछ लोग धीरे से दूर चले गए लेकिन जो दिल से कभी ना गए वो दोस्त आप बन गए !
कितने खुबसूरत हुआ करते थे दोस्ती के वो दिन के सिर्फ दो उंगलिया जुडने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी !
Good Night Quotes in English
Ho Chukee Raat Ab So Bhee Jaie Jo Hain Dil Ke Kareeb Unake Khyaalon Mein Kho Jaie Kar Raha Hoga Koee Intazaar Aapaka Khvaabon Mein Hee Sahee Unase Mil to Aaiye !
Roshanee Ko Kahate Hain Angrejee Mein Lait Raat Bahut Ho Gaee Hai Ab So Jao Gud Nait.
Dipak Me Agar Noor Na Hota, Tanaha Dil Ye Majaboor Na Hota, Ham Aapako Gud Naeet Kahane Aate, Agar Aapaka Ghar Itana Door Na Hota.
Yah Soch Kar Sab Ko Yaad Kar Ke Sote Hai Ham, Pata Nahin Zindagee Mein Kaun See Raat Aakharee Ho.
Patang Ko Kahate Hain Angrejee Mein Kite Mere Jaanoo Ko Sweet Sa Good Night.
Good Night Quotes in Marathi
दुःखाच्या रात्री झोप कुणालाच लागत नाही, आणि सुखाच्या आनंदात कुणीही झोपत नाही, यालाच जीवन म्हणतात..
चंद्र तार्यांनी रात्र ही सजली, जुन्या आठवणीने रात्र ही रमली, पण झोपी जाणे अगोदर तुची खूप आठवण आली.”
आयुष्यात कितीही चांगली कर्म करा, पण कौतुक हे स्मशानातच होतं.
मनात राहणारी माणसं कधीच दूर होत नसतात कारण ती तुमच्यासारखी गोड असतात. सुंदर रात्रीच्या सुंदर शुभेच्छा.
जेव्हा कमवायला लागलो तेव्हा समजले.. वडिलांच्या पैशावर चैन करता यायची, स्वतःचा पैशामध्ये तर गरज ही नीट पुर्ण होत नाही.
Good Night Quotes in Telugu
చందమామ నవ్వుతున్నది, చల్లని గాలి వీస్తున్నది, నిద్రాదేవత నిన్ను కౌగిలిస్తున్నది.
తీరని కలలు కనేందుకు, ప్రశాంతమైన నిద్రను పొందేందుకు,
రాత్రి చీకటిలో తారలు మెరుస్తూ, నీ జీవితాన్ని కాంతితో నింపుతాయి.
ప్రశాంతమైన నిద్రలో మునిగిపోయి, రేపటి రోజును ఉత్సాహంతో ఎదుర్కోండి.
నిద్రాదేవత నిన్ను కౌగిలిస్తుంది, మంచి కలలు కనేలా చేస్తుంది.
Rose Arguably the most famous flower, the rose is a symbol of love and passion. With over 300 species and thousands of cultivars, roses are cherished for their layered petals and enchanting scent. They come in a variety of colors, each carrying a distinct meaning: red for love, white for purity, and yellow for friendship.