Facebook Shayari in Hindi: नमस्कार दोस्तों, आजकल बहुत से लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए कविता और तस्वीरें ढूंढने में इंटरनेट पर काफी समय बिताते हैं। यदि आप यहां किसी ऐसे व्यक्ति के लिए विशेष शब्द ढूंढ रहे हैं जिसकी आप परवाह करते हैं या सोशल मीडिया के लिए, तो मेरी साइट पर आपका स्वागत है।
आज की पोस्ट में हम बेहतरीन शायरी हिंदी में शेयर कर रहे हैं। आपको इस पोस्ट में Facebook Status Shayari, Hindi Shayari और 2 Line Shayari मिलेगी। तो चलिए अब बिना इंतज़ार किये इस पोस्ट को पढ़ते हैं।
Facebook Shayari
यूं तो हम है ब्रम्हचारी पर जहा देखी नारी Line मारी पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी !
पगली तेरी DP देख कर जमाना रुक जाता है, पर मेरी DP देखकर जमाना झुक जाता है !
आओ तो सही लिबास एदुल्हन में मेरे घर जान भी दे देंगे रिवाज़ ए मुंह दिखाई में !
Cute सा है Face मेरा Killer है मेरी Style थम जाती है लोगो की धड़कने जब करता हुँ में Smile !
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती !
खाविश नही मुझे मशहूर होने की, आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है !
Read Also: Instagram Shayari in Hindi
Facebook Post Shayari
चल रही थी महफिल में हमारी कत्ल की तैयारी, हम पहुंचे तो बोले बहुत लंबी उम्र है तुम्हारी !
कदर होती है इंसान की जरुरत पड़ने पर ही, बिना जरुरत के तो हीरे भी तिजोरी में रहते है !
जिन लड़कियों को मैं अच्छा नही लगता हूँ वो चाहे तो अपनी अदाओं से मुझे मार सकती है !
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया, तुम्हें तुम्हारी औकात वक्त बताएगा !
तू ये मत सोच टूट जाउंगा, कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा !
टेढ़ी बातों का सीधा सा जवाब, मैं बद्तमीज मेरी आदतें खराब !
Read Also: Status Shayari in Hindi
Facebook Shayari Status
मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है, एकबार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है !
सुन पगली तू Doll है तो मैं Dollar हूँ तू Brand है तो में Branded हूँ !
दिल बड़ा कर पगली , बाते तो सब ही बड़ी बड़ी कर लेते है !
हमारी खामोशी पर मत जाओ, राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !
आज वो लडकी भी मेरा Status Copy करती है, जो 10th मे मुजसे कहती थी देख 100 में से 95 आये !
जिन्दगी भी एक पहेली की तरह ही है, इसे सुलझाने में ही उम्र बीत जाती है !
Read Also: Attitude Shayari in Hindi
Facebook Attitude Shayari
हमारे पूर्वज तो पत्थर से आग लगाते थे, और हम तो अपनी एक Photo से ही Facebook पे आग लगा देते है !
अरे पगली! इतना Attitude मत दिखा, मेरे फोन की बैटरी भी तुझसे ज्यादा हॉट है !
जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा !
तेरा ATTITUDE मेरे सामने CHILLER है… क्योंकि मेरी SMILE तुमसे ज्यादा KILLER है !
मेरा Attitude तो मेरी निशानी है, तू बता तुझे कोई परेशानी है !
कुछ अलग है हमारा अंदाज और Attitude, बराबरी करने जाओगे तो पूरे बिक जाओगे !
Facebook Shayari in Hindi
ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं, स्माइल कीजिये बड़ा अच्छा लगता हैं !
कोशिश न कर सभी को खुश रखने की, कुछ लोगो की नाराजगी भी जरूरी है, चर्चा में बने रहने के लिए !
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं, पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं !
दिल और दिमाग जिद पर अड़े है, दोनों साले एक ही लड़की के पीछे पड़े है !
एक बार Click करके तो देख, बिना Loading लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा !
तुम्हे आदत हैं दिल दुखाने की और हमारी भी जिद्द हैं, तुझे दुल्हन बनाने की !
Read Also: Love Shayari in Hindi
Facebook Shayari Love
इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है, दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है !
सपना है आँखों में मगर नींद कहीं और है दिल तो हैं जिस्म में मगर धड़कन कहीं और है !
देख पगली एक ही शर्त पर खेलूंगा ये इश्क की बाजी, मै जीतू तो तुझे पाऊँ और हारू तो तेरा हो जाऊँ !
दे दो हाथों में हाथ कि ता उम्र का सौदा कर लें थोड़ी मोहब्बत तुम कर लो, थोड़ी सी हम कर ले !
तु सोच रही होगी मेरी नियत मे खोट है, पर क्या करु baby तु बन्दी ही hot हैं !
मुझे औरों से क्या लेना देना मुझे तो बस तुम तुम्हारा वक़्त और तुम्हारा प्यार चाहिये !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Facebook Shayari Sad
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक, ये सितम अलग है के मिले तुम भी नहीं !
जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है, जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं !
अपनी आंखों से खुद की बर्बादी देखूंगा मैं तुमसे दूर छुपकर तुम्हारी शादी देखूंगा मैं !
बारिशे हो ही जाती है मेरे शहर में, कभी बादलो से तो कभी आँखों से !
मेरी हर आह को वाह मिली है यहाँ कौन कहता है दर्द बिकता नहीं है !
खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे, अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे !
Read Also: Attitude Status in Hindi
Facebook Post Shayari Attitude
अपने Attitude का ऐसा अंदाज रखो जो तुम्हे ना समझे, उसे नजर अंदाज रखो !
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं, खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है !
Attitude तो बच्चे दिखाते होंगे, हम तो लोगों को उनकी औकात दिखाते हैं !
हम बंदूक के ट्रिगर पे नहीँ, बल्कि खुद के जीगर पे जीते हैं !
Style है अपना फुल कातिल और Attitude में तो है डिग्री हासिल !
Read Also: Best Friend Shayari in Hindi
Facebook Shayari Dosti
ना गाड़ी ना बुलेट ना ही रखे हथियार एक है सीने में जिगरा और दुसरे जिगरी यार !
एक साल में 50 दोस्त बनाना आम बात है , पर 50 साल एक ही मित्र होना खास बात है !
अपने स्टेटस में Attitude का ज़ोर है, तभी तो चारों तरफ हमारी दोस्ती का शोर है !
हमारी यारी गणित के zero जैसी है, जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढा देते हे !
एक जैसा मैं हूं, ऐसे ही मेरे दो चार यार है, सब कुछ यही है मेरे बाकी दुनियां बेकार है !
हम दोस्ती करते हैं तो अफसाने लिखे जाते हैं, और दुश्मनी करते हैं तो तारिखे लिखी जाती हैं !