Sad Alone Shayari in Hindi: अकेलेपन के समय में, लोग अक्सर उदासी भरे गाने सुनते हैं या अपने सोशल मीडिया स्टेटस को मार्मिक हिंदी वाक्यांशों के साथ अपडेट करते हैं ताकि वे अपने अकेलेपन की भावनाओं को व्यक्त कर सकें। किसी प्रियजन की अनुपस्थिति अकेलेपन की गहरी भावनाओं को जगा सकती है, जिससे जड़ता और निराशा की भावना पैदा होती है।
अगर आपने भी ऐसी ही भावनाओं का अनुभव किया है या आपको हिंदी में अकेलेपन की स्थिति वाली तस्वीरें पसंद हैं, या आप ऑनलाइन हिंदी में अकेलेपन वाली स्थिति अपडेट की तलाश कर रहे हैं, तो और न देखें। यह पोस्ट आसानी से डाउनलोड करने और दोस्तों के साथ साझा करने के लिए हिंदी में अकेलेपन की स्थिति वाली कई तरह की छवियाँ प्रदान करती है।
Sad Alone Shayari
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ !
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !
तन्हाई रही साथ ता-जिंदगी मेरे शिकवा नहीं कि कोई साथ न रहा !
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !
खुद ही उठाना पड़ता है थका हुआ बदन अपना जब तक ये सांसे चलती है कोई कंधा नहीं देता !
Read Also: Dard Bhari Shayari in Hindi
Alone Shayari
कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम तुम्हारे बगैर अगर तुम देखते तो कभी तनहा न छोड़ते मुझे !
मुझको मेरी तन्हाई से अब शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मोहब्बत नहीं है !
भटका मैं इस दुनिया में इक साथ की तलाश में मैं गया जिस भी शहर मैंने खुद को अकेला पाया !
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं !
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi
मसाला यह नहीं कि तुम मिल नहीं पाओगे दर्द ये है के हम भूल नहीं पाएंगे !
अपनो ने अकेला इतना कर दिया कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !
आदत बदल गई है वक्त काटने की हिम्मत ही नही होती दर्द बांटने की !
तन्हाइयों से कह दो कहीं और दिखाए अपना जलवा हम तो कब के मर गए हम पे वक़्त बर्बाद न करे !
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते हैं टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते !
Read Also: Miss You Shayari in Hindi
Zindagi Alone Shayari
तू उदास मत हुआ कर इन हजारो के बीच आखिर चाँद भी अकेला रहता है सितारों के बिच !
काश कभी उन्हें फुर्सत में ख्याल आए की कोई उन्हें याद करता है जिंदगी समझ कर !
दूरियां तो बहुत है बीच हमारे पर तेरे जैसे कोई करीब भी नहीं मेरे !
क्या थी मेरी गलती जो मुझे अकेला छोड़ गयी तू बिना सोचे मुझे क्यों इतना तनहा छोड़ गयी तू !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए किसी को चुभ न जाएं इसलिए दूर हो गए !
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Naseeb Zindagi Alone Shayari
जिनका दिल अच्छा होता है उनके नसीब ख़राब होते हैं !
बर्बादियों का हसीन एक मेला हूँ मैं सबके रहते हुए भी बहुत अकेला हूँ मैं !
जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरो पर जब चलना ही है अपने पैरो पर !
उदास तो बहुत रहे मगर कभी जाहिर नही किया ठीक हूं, बस इस लफ्ज़ ने सब संभाल लिया !
इस अकेलेपन से अब तंग आ गया हूं इसलिए बहुत से आईने खरीद लाया हूं !
Read Also: Dhoka Shayari in Hindi
Alone Shayari in Hindi
अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा वो मुझे ज्यादा नहीं पर याद तो करता होगा !
वो मुझसे बिछड़ा तो बिछड़ गई जिंदगी मैं ज़िंदा तो रहा मगर ज़िंदों में न रहा !
नाराज हो के देख लिया मैंने, लोग छोड़ना पसंद करेंगे पर मनाना नहीं !
किसके साथ चलूं किसकी हो जाऊं बेहतर है अकेली रहूँ और तनहा हो जाऊं !
आँख का पानी और दिल की कहानी हर किसी को समझ ना आती !
Read Also: Breakup Shayari in Hindi
Painful Zindagi Alone Shayari
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ !
लोट आया हु फिर से अपनी उसी कैद-ए-तन्हाई में ले गया था कोई अपनी महफिलों का लालच दे के !
जिंदगी में ऐसी भी कई रातें आती हैं न नीद आती है, न ख्वाब आते हैं !
नजर ना आऊं इतना भी दूर ना करो मुझे बदल ना जाऊं इतना भी मजबूर ना करो मुझे !
चलो बिखरने देते है जिंदगी को अब सँभालने की भी तो एक हद होती है !
Read Also: Emotional Sad Shayari in Hindi
Alone Shayari 2 Lines
ख़ामोश चेहरे पर लाखों पहरे होते हैं हंसती हुई आंखों में जख्म बड़े गहरे होते हैं !
जहां महफ़िल सजी हो वह मेला होता है जिसका दिल टूटा हो वो तन्हा अकेला होता है !
कुछ कर गुजरने की चाह में कहाँ-कहाँ से गुजरे अकेले ही नजर आये हम जहाँ-जहाँ से गुजरे !
अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !
आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है, साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !
Read Also: Sad Quotes in Hindi
Alone Sad Shayari in Hindi
जिन से खत्म हो जाती हैं उम्मीदें उनसे फिर शिकायत नही रहती !
महफिले तो हजारों मिल जाएगी लेकिन तुमसे न मिला तो मैं अकेला हुं !
कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !
उसे पाना उसे खोना उसी के हिज्र में रोना यही गर इश्क है तो हम तन्हा ही अच्छे हैं !
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद ना कर दे तन्हाई के लम्हों में कभी रो भी लिया कर !
Read Also: Khamoshi Shayari in Hindi
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !
न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !
काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !
जब जरूरत थी मै सबका था जब मुझे थी तब मेरा कोई नही था !
पहले तुम साथ थे तो चलते थे मेरे पैर अब तन्हा होकर तो बस लड़खड़ाते है !
Read Also: Matlabi Shayari in Hindi
Feeling Alone Sad Shayari
पल पल बदलते रिश्तों के साए देखे है क्या तुमने अपनो से बहतर पराए देखे है !
अकेलापन तो पहले भी था जिंदगी में अब कुछ ज्यादा ही महसूस होने लगा है !
मीठी सी खुशबू में रहते है गुमसुम अपने अहसास से बाँट लो तन्हाई मेरी !
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया न करे हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया न करे !
हर वक़्त का हँसना तुझे बर्बाद न कर दे तन्हाई के लम्हे में कभी रो भी लिया कर !
Alone Shayari 2 Lines in English
Na Sath Hai Kisi Ka Na Sahara Hai Koi Na Hum Hain Kisi Ke Na Hamara Hai Koi.
Main Jo Hoon Mujhe Rahane De Hava Ke Jaise Bahane De Tanha Sa Musafir Hoon Mujhe Tanha Hee Too Rahane De.
Phir Se Tere Mehfil Mein Chala Aya Hu Andaz Wohi Hai Bs Alfaz Naye Laya Hu.
Saza Hume Ye Kaisi Mili Dil Lagane Ki Ro Rahe Magar Tamnna Thi Muskurane Ki Apna Dard Kaise Dikhau Ae Dost Dard Bhi Usi ne Diya Jo Wajah Thi Muskurane Ki
Sab Kuch Badal Jata Hai Waqt Ke Saath Pahale Jidd Karte the Ab Sabr Karate Hain.
Alone Sad Shayari in English
Yaad Karte Hai Tumhe Tanhai Me Dil Duba Hai Gamo Ki Gehrai Me Hume Mat Dhundna Duniya Ki Bheed Me Hum Milenge Tumhe Tumhari Hi Parchai Me.
Akele Chhod Chale Ho Tum Jara Soch Liya Karo Dil Hai Peechhe Baitha Zara Mud Ke Dekh Liya Karo.
Hamari Dastan Use Kaha Kabul Thi Meri Wafayen Uske Liye Fizool Thi Koi Aas Nahi Lekin Itna Bata Do Maine Chaha Use Kya Ye Meri Bhool Thi.
Akela Hokar Bhi Akela Nahi Hoon Main Kuch Yoo Sahaara Diya Hai Teree Yaado Ne Mujhe.
Phir Wohi Raat Wohi Hum Wohi Tanhai Hai Phir Har Ik Chot Mohabbat Ki Ubhar Aayi Hai.
Alone Shayari in English
Akele Baithne Ka Ek Alag Ehsaas Hota Hai Ek Apana Saaya Hee Jeevan Bhar Saath Hota Hai.
Bahut Dur Magar Bahut Paas Rehte Ho Aankhon Se Dur Magar Dil Ke Paas Rehte Ho Mujhe Bas Itna Bata Do Ae Dost Kya Tum Bhi Mere Bina Udaas Rehte Ho.
Akele Rehna Bhi Kya Khoob Kaareegaree Hai Swal Bhi Khud Ke Hote Hai Aur Jawab Bhi Khud Ke.
Mere Dil Ka Dard Kisne Dekha Hai Mujhe Bas Khuda Ne Tadapte Dekha Hai Hum Tanhai Me Bethe Rote Hai Logo Ne Hume Mahfilo Me Haste Dekha Hai.
Khwab Kee Tarah Bikhar Jane Ko Jee Chahta Hai Aisi Tanhai Ke Mar Jaane Ko Jee Chahta Hai.
Alone Shayari in English Hindi
Tanha Rehna to Sikh Liya Humne Per Khush Na Kabhi Reh Payenge Teri Duri to Pir Bhi Seh Leta Hai Ye Dil Per Teri Mohabbat Ke Bin Na Jee Payenge.
Jee Toh Chahta Hai Tujhe Cheer Ke Rakh Doon Ae Dil Na Woh Rahe Tujhme Na Tu Rahe Mujh Mein.
Zara Si Zindagi Hai Armaan Bahut Hain Humdard Nahi Koi Insan Bahut Hain Dil Ka Dard Sunaye to Sunaye Kisko Jo Dil Ke Kareeb Hain Wo Anjaan Bahut Hain.
Jin Ke Paas Hoti Hain Umer Bhar Ki Yadain Woh Log Tanhai Mein Bhi Tanha Nahi Hotay.
Kitabain Bhi Bilkul Meri Tarah Hain Alfazon Sey Bharpoor Magar Khamosh.