Sad Quotes In Hindi: जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है, जिसमें खुशी और दुख दोनों के क्षण होते हैं। हर कोई जीवन में कठिन दौर से गुजरता है और कभी-कभी दुखी महसूस करना सामान्य है। जब हम उदास महसूस कर रहे होते हैं और हमारे पास बात करने के लिए कोई नहीं होता, तो कुछ लोगों को दुखद उद्धरणों के माध्यम से अपनी भावनाओं को साझा करने में आराम मिलता है। हमने प्रसिद्ध लोगों के कुछ उद्धरण एकत्र किए हैं जो आपको कठिन समय के दौरान सांत्वना दे सकते हैं।
जब कोई हमें छोड़ देता है या हमें ठेस पहुंचाता है तो दुखी होना ठीक है और अपनी भावनाओं को व्यक्त करना महत्वपूर्ण है, भले ही वह लिखकर ही क्यों न हो। यदि आप कठिन समय से गुज़र रहे हैं, तो आप अपने दिल के दर्द को कम करने के लिए इन दुखद शायरियों को अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं। इन दुखद विचारों और स्थितियों को पढ़कर आपको बेहतर महसूस हो सकता है।
Sad Quotes In Hindi
हालातो ने खो दी इस चहेरे की मुस्कान, वरना जहाँ बैठते थे रौनक ला दिया करते थे !
गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है, कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा !
अजीब तमाशा है मिट्टी के बने लोगों का यारो, बेवफ़ाई करो तो रोते है और वफ़ा करो तो रुलाते है !
अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी लोग तसल्लियाँ तो देते है पर साथ नहीं !
जो लोग दर्द को समझते हैं! वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !
किसी तितली ने डस लिया था मुझे, अब खेरियत पूछने मेरी सांप आते हैं !
Read Also: Sad Shayari in Hindi
Alone Sad Quotes in Hindi
अपनो ने अकेला इतना कर दिया, कि अब अकेलापन ही अपना लगता है !
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे, मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया !
ना जाने कितनी रातें निकल गई रोते हुए काश कोई आ जाए मेरे आंसू पोछने के लिए !
आज इतना अकेला महसूस किया खुद को जैसे लोग दफना के चले गए हो !
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं, पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं !
कभी अकेले रह कर देखो अल्फाजों से ज्यादा आंसू निकलते हैं !
Read Also: Emotional Shayari in Hindi
Very Heart Touching Sad Quotes in Hindi
कुछ रहम कर जिंदगी थोड़ा संवर जाने दे , तेरा अगला ज़ख़्म भी सह लेंगे पहले वाला तो भर जाने दे !
कैसे हो पायेगी अच्छे इंसान की पहचान, दोनो ही नकली हो गए है आँसू और मुस्कान !
अपनी हद से गुज़र कर वो बोला मुझे, सुनो ज़रा हद में रहा करो !
गिरना अच्छा है औकात पता लगती है, हाथ थामे रखने वाले कितने है ये बात पता लगती है !
देखी है दरार आज मैंने आइने में, पता नहीं शीशा टूटा था या मै !
एक वो हैं जिन्हें रोज़ नई मोहब्बत चाहिए, एक हम हैं जो अब तक उन्हीं में उलझे हैं !
Read Also: Broken Heart Shayari in Hindi
Sad Love Quotes in Hindi
जो तरस चुके हैं किसी से प्यार पाने के लिए, सच्चा प्यार उन्हीं से करना सुकून पाने के लिए !
सोचता रहा ये रातभर करवट बदल-बदल कर, जानें वो क्यों बदल गया, मुझको इतना बदलकर !
लगता है हमें उम्र भर सज़ा मिलेगी, उस एक गुनाह की जिसे इश्क़ कहते हैं !
मैं किस हक से तुझसे मांगू अपने लिए वक्त, क्योंकि अब न आप मेरे हो, न मेरा वक्त !
हमेशा याद रहेगा ये दौर हमको, क्या खूब तरसे जिंदगी में एक शख्स के लिए !
यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे, खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !
Read Also: Life Quotes in Hindi
Sad Life Quotes in Hindi
गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !
आंखो का पानी और दिल की कहानी, हर कोई नही समझ सकता !
सोचा था एक घर बनाकर बैठूंगा सुकून से लेकिन घर की ज़रूरतो ने मुसाफिर बना दिया !
वक्त भी कितना बेरहम है अच्छा हो तो गुजर जाता है बुरा हो तो ठहर जाता है !
बहुत अंदर तक तबाह कर देते हैं वो अश्क़ जो आँखों से गिर नहीं पाते !
आंखो का पानी और दिल की कहानी, हर कोई नही समझ सकता !
Read Also: Emotional Sad Shayari in Hindi
Emotional Sad Quotes in Hindi
अभी धूप निकलने के बाद भी जो सोया है वो ज़रूर तेरी याद में रातभर रोया है !
बनना है तो किसी के दर्द की दवा बनो जख्म तो हर इंसान देता है !
दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है, और कोई पढ़ रहा है !
तेरे होने तक मैं कुछ ना था, तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया !
जो लोग दर्द को समझते हैं वो लोग कभी दर्द की वजह नहीं बनते !
हवा गुजर गई पत्ते हीले भी नहीं, वो शहर में आए हमसे मिले भी नहीं !
Read Also: Breakup Shayari in Hindi
Husband Wife Sad Quotes in Hindi
उसने मेरे जख्मों का कुछ यूँ किया इलाज, मरहम भी लगाया तो कांटो की नोक से !
तेरे जाने से दिल मेरा उदास है, तेरी यादें सताती हैं कितनी ज़्यादा !
कभी सोचते थे कैसे रह पाएंगे तेरे बिना, देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे !
और भी कर देता है दर्द में इज़ाफ़ा, तेरे होते हुए ग़ैरों का दिलासा देना !
मसला ये नहीं की मेरा दर्द कितना है, मुददा ये है की, तुम्हें मेरी परवाह कितनी है !
गुस्ताखियाँ तो बहुत कि ज़िन्दगी में हमने, पर सज़ा वहाँ मिली, जहाँ बेक़सूर थे हम !
Read Also: Dhoka Shayari in Hindi
Friendship Sad Quotes in Hindi
मुझे फिर से आपस का प्यार लौटा दो, मुझे फिर से वापस मेरे यार लौटा दो !
कदर करना अपने सच्चे दोस्तों की क्यूंकि ना ज़िन्दगी दोबारा मिलती है और ना ये दोस्त !
दोस्ती किससे न थी किससे मुझे प्यार न था, जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था !
खुदा न हो तो बंदगी किस काम की और दोस्त न हो तो जिंदगी किस काम की !
मेरा दोस्तों की पहचान इतनी मुशिकल नहीं, वो हँसना भूल जाते हैं मुझे रोता देखकर !
खुदा ने मुझे बहुत खूबसूरत दोस्तों से नवाज़ा है अगर मैं याद नहीं करता तो वो भी नहीं करते !
Sad Quotes in English
Vo Kitaabon Mein Darj He Kahan Tha Jo Sabaq Sikhaaya Mujhe Zamanay Ne.
Ai Jindagee Too Bas Mujhe Ek Baat Bata, Ek Din Marane Ke Lie Roj Marana Jaruree Hai Kya?
Ham Roz Sochate Hain Bhool Jaayege Tujhe, Aur Ham Roz Bhool Jaate Hain Ye Baat.
Khaamoshiyaan Bevajah Nahin Hotee, Kuchh Dard Aavaaj Chheen Liya Karate Hai.
Mukar Gaye Woh Chaahaton Se, Meri Aadaten Bigaad Kar.
Husn Vaale Jab Todate Hain Dil Kisee Ka Badee Maasoomiyat Se Kahate Hain Majaboor the Ham.
Building an app is complex, but Appkod simplifies this task. Its user-friendly platform allows developers to focus on creativity rather than navigating complicated processes. By offering a streamlined approach, Appkod reduces development time and costs, making it an ideal choice for businesses aiming to bring their app ideas to life.